November 23, 2024

रतलाम : 13 अक्टूबर को दो अलग -अलग स्थानों से निकलने वाले पथ संचलन का होगा संगम

रतलाम,09 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।विजयादशमी के अवसर पर निकलने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन इस वर्ष 13 अक्टूबर रविवार को शहर में निकाला जायेगा । इस वर्ष का पथ संचलन अपने आप में विशेषता रखने वाला साबित होगा। इस बार नगर के दो मुख्य स्थानों से पथ संचलन निकाला जायेगा। इन दोनों स्थानों से स्वयं सेवक अनुशासनबध्द होकर कदमताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेंगे।13 अक्टूबर रविवार सुबह नगर में संचलन निकलने वाले दोनों स्थानों पर प्रात 7:15 बजे स्वयंसेवक एकत्रित होंगे ,जिसमे शस्त्र पूजन,बौद्धिक एवं संघ वंदना के बाद स्वयं सेवक घोष की धुन पर अनुशासनबध्द होकर कदमताल करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से निकलेंगे। इस दौरान जैन स्कूल से निकलने वाला संचलन बाजना स्टेण्ड मुख्य चौराहे से होता हुआ लक्कड़ पीठा रोड, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, शहर सराय पर संगम होगा दूसरे संचलन जो रावण दहन स्थल 80 फिट रोड से प्रारंभ, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर चौराहा, चेतक ब्रिज, सैलाना बस स्टैंड, गायत्री टॉकीज रोड, शहर सराय पर संगम होगा।

 

दोनों संचलन एक साथ एक ही समय पर संगम स्थान पर पहुँचेगे ,वहां से लोकेंद्र टॉकीज रोड, जेल रोड होते हुए आर्ट एंड सांइस कॉलेज ग्राउड पर समापन होगा।

You may have missed