December 26, 2024

युद्ध स्तर पर पौधा रोपण कार्य प्रारम्भ करें – कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

News No. 681 (2)
सैलाना एवं बाजना में प्राणवायु अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
रतलाम 19 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सैलाना जनपद पंचायत में प्राणवायु अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होने पौधारोपण हेतु खोदे जाने वाले गढ्ड़े और पौधे की संख्या में विसंगति होने पर नाराजगी व्यक्त की।उन्होने कहा कि पंचायतवार पौधे एक ही बार में प्रदान कर दिये जाये।

इस संबंध में तत्काल प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृतियॉ जारी की जाये। सड़क के आसपास नीम एवं करंज के पौधों को लगाया जाये। परिसरों में फलदार एवं छायादार पौधे जैसे-आम, जामुन को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाये। सड़क के दोनों और लगाये जाने वाले पौधों में क्रम से लगाये गये पौधे एक जैसी प्रजाति के होना चाहिए। ग्रामवासियों के द्वारा किये गये आवेदनों में नंदन फलोद्यान की मांग कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
पौधा रोपण में बेहतर क्वालिटी एवं प्रक्रिया के पालन से मिलेगे अच्छे परिणाम 
उन्होने सभी पटवारियों को निर्देशित किया कि वे ग्रामीणजनों से नंदन फलोद्यान के बारे में विस्तार से चर्चा करें। ग्रामीण क्षेत्र में नंदन फलोद्यान के लिये मुनादी कराई जाये एवं कृषकों को योजना की पूरी जानकारी देकर लाभान्वित किया जाये। उल्लेखनीय हैं कि इस बार प्रशासन द्वारा सबसे अच्छी क्वालिटी के पौधे जिनकी ऊंचाई लगभग साढ़े तीन से पॉच फीट तक है प्रदाय किये जा रहे है। इन पौधों के पनपने की पूरी सम्भावना है। अभियान अंतर्गत किया जाने वाला पौधारोपण प्रेक्षक की निगरानी में ही किया जायेगा। इसके लिये प्रेक्षकों को चेक लिस्ट मुद्रित कराकर प्रदान की जा रही है। पौधों की गुणवत्ता के संबंध में प्रेक्षक सीधे एसडीएम को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगें। पौधे लगाते समय गढ्डे से मिट्टी निकालकर अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद एवं उर्वरक युक्त मिट्टी डाली जायेगी। पौधे की सतत् निगरानी के लिये मस्टर रोल पर पौध रक्षक की नियुक्ति की जायेगी। जो एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले पौधों की निगरानी एवं उनको बड़ा करने के लिये पूरी तरह जिम्मेदार होगा। पौध रक्षक सौ दिन कार्य करने के उपरांत दूसरे पौध रक्षक की नियुक्ति की जायेगी। यदि किसी भी कारण से कोई पौधा मरता हैं तो पौध रक्षक को दिये जाने वाले मानदेय में से एक पौधा मृत होने पर बीस रूपये की राशि काट कर भुगतान किया जायेगा। इस कार्य के लिये एपीओ को पूरी तरह जिम्मेदार बनाया गया है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने ग्राम बायड़ी पंचायत सचिव के विरूद्ध विभागीय जॉच, सकरावदा सचिव को बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस देने एवं सरपंच सकरावदा को प्राणवायु अभियान का काम शुरू नहीं करने पर धारा 40 के अंतर्गत नोटिस जारी करने, चंदेरा के रोजगार सहायक को पद से पृथक करने, ग्राम कोठड़ा का पंचायत भवन तैयार नहीं होने के कारण सरपंच, सचिव को नोटिस देने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहा कि युद्ध स्तर पर गढ्डे खोदने की कार्यवाही की जाये। सभी गढ्डे खोदकर पौधारोपण की कार्यवाही 31 जुलाई तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने रतलाम से बांसवाड़ा तक के मुख्य मार्ग के दोनों और करंज के पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत बाजना मंे एसडीएम बाजना ने प्राणवायु अभियान अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक निर्देश दिये।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds