November 15, 2024

यात्री ट्रेनों की गति बढ़ाई,टाइम टेबल में परिवर्तन

1 अक्टुम्बर से लागू होगा नया टाइम टेबल

रतलाम,26 अक्टुम्बर(वार्ता)। रेलवे ने कई गाडिय़ों की गति को बढाया है, जिसके कारण ट्रेनों के रनिंग टाइम में कमी आई है। गाडिय़ों की गति बढने पर रेलवे ने विभिन्न गाडियों के परिचालन समय एवं उसके फेरों में भी परिवर्तन किया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित होने वाली कई ट्रेनों के समय में भी 1 अक्टूबर 2016 से परिवर्तन लागू किया जाएगा।
ट्रेनों के परिचालन समय और फेरों में परिवर्तन सबंधी जानकारी सोमवार को मडंल रेल कार्यालय पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के.गुप्ता, सीनियर डीसीएम के.के.सिन्हा और सीनियर डीएमओ पवन कुमार द्वारा प्रेस को दी गई।

नई गाड़ी का परिचालन

गाड़ी सं या 19312/19311 इंदौर-पुणे-इंदौर दिसाप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाडी सं या 19332/19331 इंदौर-कोचुवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन का शुभांरभ किया जा चुका है। नए टाइम टेबल में गाड़ी सं या 22921/22922 बान्द्रा-गोरखपुर-बान्द्रा अंत्योदय एक्सप्रेस की गई है। इंदौर-महू-इंदौर के मध्य 28 जून 2016 से सात जोड़ी डेमू ट्रेनों का परिचालन प्रांरभ किया जा चुका है।

गाड़ी के परिचालन में विस्तार

गाड़ी सं या 79311/79312 रतलाम-लक्ष्मीबाई नगर को 28 जून 2016 से इंदौर तक विस्तार किया गया है।

गाडियों का न बर परिवर्तन/सुपर फास्ट ट्रेन में परिवर्तन

गाड़ी सं या 19569/19570 ओखा-बनारस एक्सप्रेस को अब सुपर फास्ट ट्रेन में परिवर्तित किया गया है तथा दिनांक 17-11-2016 से इस गाड़ी का न बर परिवर्तित कर 22969/22970 कर दिया गया है। 1 अक्टूबर 2016 से गाड़ी सं या 22913/22914 मुबंई-नई दिल्ली सुविधा एक्सप्रेस का नंबर परिवर्तित कर 82903/82904 गाड़ी सं या 22923/22924 बान्द्रा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा सुविधा एक्सप्रेस का नंबर परिवर्तित कर 82905/82906, गाड़ी 22971/22972 जयपुर मदुरई सुविधा एक्सप्रेस का नंबर परिवर्तित कर 82921/82922 एवं गाड़ी सं या 22695/22696 यशवंतपुर-जयपुर सुविधा एक्सप्रेस का नंबर परिवर्तित कर 82921/82922 किया जाएगा।

गाडिय़ों का ठहराव

गाड़ी सं या 22971/22972 जयपुर मदुरई सुविधा एक्सप्रेस का 1 अक्टूबर 2016 से नागदा एंव उज्जैन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी सं या 12951/12952 राजधानी एक्सप्रेस का दिनांक 1 अक्टूबर से नागदा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

नया कनेक्शन

गाड़ी सं या 59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर का 59388 इंदौर-नागदा पैसेंजर का उज्जैन स्टेशन पर तथा गाड़ी सं या 79313 इंदौर-महू-डेमू को 52975 महू-अकोला पैसेंजर का महू स्टेशन पर कनेक्शन दिया गया है।

1 अक्टूबर से हुए परिवर्तन की खास बातें

-रतलाम से होकर गुजरने वाली 17 गाडिय़ों का अब वर्तमान समय से पहले प्रस्थान होगा। यह गाडिय़ा 5 से 65 मिनीट तक पहले आएगी।  उज्जैन से निकलने  वाली 5 गाडियां और चित्तौड़ से निकलने वाली तीन गाडिय़ों का समय पहले किया गया है।
-इंदौर से 12 गाडिया वर्तमान समय से पहले आकर पहले प्रस्थान करेंगी।
-74 गाडिय़ों का रतलाम मंडल में रनिंग टाइम कम किया गया है।
-रतलाम मेें 23 गाडिय़ों का ठहराव 5 से 10 मिनीट कम किया गया है।
-उज्जैन में 4 गाडियों का ठहराव समय कम किया गया है।
-रतलाम में 2 गाडियों के ठहराव समय में वृध्दी की गई है।
रतलाम में 8 गाडियों का समय 5 सी 70 मिनीट तक बढाया गया है।
ृ-उज्जैन में चार गाडियों का समय बढाया गया है।

You may have missed