December 25, 2024

मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, 15 अगस्त से पहले सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है

modi cabinet

नई दिल्ली,05 अगस्त (इ ख़बर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई थी, जो खत्म हो चुकी है। गृहमंत्री अमित शाह करीब सुबह 10.15 बजे पीएम आवास से निकल गए थे। इसके साथ ही कैबिनेट के अन्य सदस्य भी वहां से निकलने लगे थे।

सुबह से ही पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके थे। इसके पहले उन्होंने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात की थी। पीएम आवास पर एनएसए अजीत डोवाल भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि सुबह 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह सरकार के फैसले के बारे में जानकारी को संसद में साझा करेगी। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

इससे पहले रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर घाटी में आतंकी खतरे, सुरक्षा तैयारियों और आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी। संसद भवन स्थित अमित शाह के दफ्तर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठक चली।

बताते चलें कि हाल ही कश्मीर में सरकार ने 10 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है। कश्मीर के साथ जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़, डोडा और रामबन जिलों में भी सीमा सशस्त्र बल, इंडो-तिब्बतन बॉर्डर फोर्स और सीआइएसएफ की अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं।

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की सभी पंचायतों में तिरंगे को फहराया जाएगा। इसमें कोई अलगाववादी तत्व बाधा न डालें, इसलिए जवानों को वहां भेजा गया है। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से होने वाली किसी भी अवांछित हरकत या आतंकियों की घुसपैठ को विफल करने के लिए भी जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि घाटी में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति, आतंकी हमले के खतरे की खुफिया रिपोर्ट और पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ की हो रही कोशिश से लेकर 35ए और 370 के मुद्दे पर राजनीतिक दलों की बयानबाजी व गोलबंदी की कोशिशों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही आतंकी खतरे के अनुरूप सुरक्षा तैयारियों की भी समीक्षा की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds