December 26, 2024

मैनें कलालिया को गोद नहीं लिया गोद आया हूॅ -सांसद श्री गुप्ता

News No. 265 (1)

कलालिया सांसद आदर्ष ग्राम योजनान्तर्गत जिला स्तरीय बैठक आयोजित

रतलाम 04 मार्च 04 मार्च(इ खबरटुडे)। मंदसौर – जावरा सांसद सुधीर गुप्ता के द्वारा सांसद आदर्ष ग्राम योजना में चयनित किये गये जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलालिया को विकसित कर आदर्ष ग्राम बनाने के लिये जिला स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम कलालिया में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि उन्होने गाॅव को गोद नहीं लिया हैं बल्कि वह स्वयं गोद आये है और ग्रामवासियों के साथ मिलकर कलालिया को आदर्ष ग्राम के रूप में विकसित करेगे।आदर्ष ग्राम के विकास में सभी सहभागी बने – विधायक डाॅ. पाण्ड्ेय
इस अवसर पर जावरा विधायक डाॅ. राजेन्द्र पाण्ड्ेय ने गाॅव के समग्र विकास के लिये ग्रामीणों की सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु सभी को संकल्प दिलाया कि प्रत्येक व्यक्ति मिलकर ग्राम के विकास मे अपना शतप्रतिषत योगदान देगे। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने बैठक में ग्राम कलालिया में 37 अतिकुपोषित बच्चे होने पर आगामी 15 अगस्त तक संासद आदर्ष ग्राम कलालिया में एक भी बच्चे के कुपोषित नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र देने को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी श्रीमती

सुषमा भदोरिया को निर्देषित किया
जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं के माध्यम से ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को अपना योगदान देकर ग्राम कलालिया को विकसित करना होगा। हम यहां विकास की ऐसी इबारत लिखना चाहते हैं कि लोग यहां देखने आये ओर सीख कर जाये। गाॅव में खेती के उत्कृष्ट कार्य किये जायेगे। बच्चों को लिये डे केयर सेंटर, महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों का निर्माण, कार्यो के बेहतर संचालन के लिये स्वयं सेवा करने के इच्छुक लोगों का चयन कर समितियों का गठन किया जायेगा। उन्होने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सांसद ग्राम में नियमित रूप से आकर गाॅव के विकास के लिये लोगों से बातचीत करने और योजनाओं को तैयार कर उन्हें धरातल पर उतारने के लिये निरंतर माॅनीटरिंग करने के निर्देष दिये। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कलालिया के सर्वागीण विकास के लिये तैयार की गई कार्य योजनाओं को प्रस्तुत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से वे गाॅव के विकास के लिये विभागीय मदों का ग्रामीणों के हित में उपयोग सुनिष्चित करेगे।

जावरा विधायक डाॅ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम योजनान्तर्गत चयनित किये गये जावरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलालिया में अन्य गाॅवों से भिन्नता हैं, निष्चित ही कुछ विषेषताऐं हैं, सम्भावनाऐं हैं जिनके आधार पर बेहतर परिणाम प्राप्त किये जा सकते है। इन्ही को दृष्टिगत रखते हुए उनके द्वारा सांसद आदर्ष ग्राम योजनान्तर्गत चयन के लिये सांसद श्री गुप्ता को कलालिया का नाम सुझाया गया है।उन्होने ग्रामीणों से अपेक्षा की कि सभी नागरिक एकमत होकर ग्राम की उन्नति और विकास के लिये शासन के साथ मिलकर कार्य करेगे तो निष्चित ही ग्राम आदर्ष बनेगा जिस पर वे सभी गर्व कर सकेगे।

कुपोषण का मतलब नहीं जानते ग्रामीण, अधिकारी ने दुबारा समझाया
विभागीय कार्य योजना प्रस्तुतिकरण के दौरान कार्यक्रम समन्वयक महिला बाल विकास विभाग श्रीमती सुषमा भदोरिया ने कुपोषण से संबंधित जानकारी दी। सांसद श्री गुप्ता के द्वारा ग्रामीणों से पुछे जाने पर किसी एक भी व्यक्ति ने जानकारी के समझ मंे आने संबंधी सहमति व्यक्त नहीं की। सांसद द्वारा कार्यक्रम समन्वयक को दुबारा कुपोषण का मतलब समझाने के निर्देष दिये गये। उल्लेखनीय हैं कि ग्राम कलालिया में 15 प्रतिषत बच्चें कुपोषित हैं जबकि 50 प्रतिषत महिलाऐं एवं किषोरी बालिकाऐं एनिमिक (कमजोर)हैं। कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने कार्यक्रम समन्वयक को 15 अगस्त तक अपनी कार्य योजना को भलीभांति लागू कर किसी भी बच्चें के कुपोषित नहीं होने और किसी भी महिला अथवा किषोरी बालिका के एनिमिक नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देष दिये।

मुख्यालय पर रहो या त्याग पत्र देकर घर जाओं
जिला स्तरीय बैठक में कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई कार्य योजना के दौरान ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि ग्रामीण विकास विस्तार अधिकारी निनामा महिने में एक बार कलालिया आते है। कलेक्टर द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि संबंधी अधिकारी का मुख्यालय कलालिया में ही है। कलेक्टर ने सख्त लहजे में निनामा से कहा कि मुख्यालय पर नहीं रह सकते हैं तो त्याग पत्र देकर घर जाओं। उन्होने संबंधित को चैबीस घण्टे में मुख्यालय पर रहने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि निनामा को किराये पर घर उपलब्ध कराये।

कृषकों से चर्चा कर कार्य योजना बनायें
बैठक में उप संचालक कृषि को सांसद आदर्ष ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम कलालिया के कृषकों की पृथक से बैठक और विषेष सभा लेने के निर्देष दिये गये। सांसद, विधायक जावरा और कलेक्टर ने उप संचालक कृषि कपेड़िया को निर्देषित किया कि वे विषेष सभा लेकर किसानों की परेषानियों को जाने और आवष्यकताओं को समझे और फिर कृषकों की सहायता के लिये आवष्यक कार्य योजना तैयार करें।

राजस्व निरीक्षक के बगैर सत्यापन से वेतन कैसे निकल रहा पटवारी का
बैठक में किसानों ने षिकायत की कि कलालिया का पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहता हैं जिससे कलालिया ग्राम पंचायत के चारों गाॅव के निवासियों को निरंतर परेषानियो का सामना करना पड़ रहाहै। लगान की वसूली भी पटवारी के नाम पर चैकीदार द्वारा की जा रही है। जबकि वसूली या तो पटवारी को करना चाहिए या वसूली पटेल को करना चाहिए। कलेक्टर ने जानना चाहा कि यदि पटवारी मुख्यालय पर नहीं रहता हैं तो राजस्व निरीक्षक द्वारा उसकी उपस्थिति सत्यापन कैसी की जा रही है। उन्होेने पुनः निर्देषित किया कि मुख्यालय पर नहीं रहने की स्थिति में और गलत जानकारी देने की स्थिति में पटवारी और राजस्व निरीक्षक दोनों का ही वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। बैठक में जनप्रतिनिधिगण एवं सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds