मेडिकल कॉलेज की प्रतिष्ठा कायम करना सभी का दायित्व- संभागायुक्त
रतलाम,29दिसम्बर (इ खबरटुडे)।उज्जैन संभाग आयुक्त श्री एम.बी.ओझा ने शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम को इस पूरे क्षेत्र के लिए अनुपम सौगात बताते हुए कहा कि अभी कॉलेज की शुरुआत है और इस कॉलेज की प्रतिष्ठा को कायम करना आप सभी का दायित्व है।इस कॉलेज की कमियों को दूर कर यहां की प्रत्येक व्यवस्था पर नजर रखें। कहीं कोई कमी नजर आती है तो उसे दूर करने के लिए स्वयं प्रयास करें। अभी आरंभिक अवस्था है इसलिए व्यवस्थाएं धीरे-धीरे पूर्ण हो रही है। अभी हमारे कार्यों से इसकी जैसी प्रतिष्ठा कायम होगी वह इसके भविष्य को भी निर्धारित करेगी।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के संबंध में मेडिकल कॉलेज सभागृह में आयोजित बैठक में पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, एडीएम जितेंद्र सिंह चौहान, एसडीएम रतलाम शहर राहुल धोटे, रतलाम ग्रामीण सुश्री शिराली जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में मेडिकल कॉलेज में होने वाली नियुक्तियों, एमपीआरडीसी को हस्तांतरण, बिल्डिंग मेंटेनेंस की व्यवस्था, बाउंड्री वॉल की हाइट बढ़ाने, कैंटीन आदि के लिए निर्धारण, ब्रॉडबैंड एवं स्वान कनेक्शन की व्यवस्था संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। डीन डॉ. संजय दीक्षित ने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं से संबंधित जानकारी दी तथा अंत में आभार व्यक्त किया।