December 26, 2024

मुरादाबाद में PM मोदी का तंज, आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है

modi surat

मुरादाबाद,14 अप्रैल( इ खबर टुडे)। दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अलीगढ़ के बाद मुरादाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की दोपहर करीब तीन बजे अलीगढ़ के नुमाइश मैदान पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां मंच पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान रैली में मोदी-मोदी के नारे लगाए गए। पीएम की रेली में यहां भारी मात्रा में समर्थक जुटे।

पीएम मोदी की मुरादाबाद रैली में संबोधन की कुछ मुख्य बातें-

-महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी इनके लिए वोट मांग रही हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

-आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है: पीएम मोदी

-बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

-यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

-ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं: प्रधानमंत्री

-बहन जी आज उस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने में गर्व महसूस कर रही हैं जो बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया कहता है और खुद यूनिवर्सिटी के नाम पर ज़मीन कब्ज़ाता है: प्रधानमंत्री

-आप देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं। ये किसने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे। बबुआ ने बुआ के सम्मान में ये बातें कही थीं या नहीं?: पीएम मोदी

-सपा-बसपा-कांग्रेस की महामिलावट की यही मानसिकता है कि यूपी में बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर था। पश्चिमी यूपी में गुंडों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था। योगी जी, की सरकार ने इस गुंडागर्दी पर प्रहार किया है-पीएम मोदी

-कांग्रेस वाले मुझे शौचालय का चौकीदार बता रहे हैं। अरे बबुआ, शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है, ये आप नहीं समझ पाओगे। उन करोड़ों बहन बेटियों से पूछो जिनको आपने अंधेरे का इंतज़ार करने के लिए मजबूर कर रखा था-पीएम मोदी

-उधर वालों को भी समझ में आ गया है की अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे: पीएम

-मुरादाबाद में पीएम मोदीे ने कहा कि पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है। इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

अलीगढ़ में यह बोले पीएम मोदी-

-पीएम में अलीगढ़ में लोगों से पूछा कि आतंकवाद हटना चाहिए या नहीं? पाकिस्तानी आतंकियों को घुसकर मारना चाहिए या नहीं? सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करनी चाहिए थी या नहीं? हमारे वीर जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं

– बीजेपी और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है। पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले 5 वर्ष में विकास की नई आस। मोदी का मिशन है, आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना: पीएम मोदी

– पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं विकास चाहिए। उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए

– जिन सामाजिक परिस्थितियों में बाबा साहेब ने इतनी ऊंचाई हासिल की, वो असाधारण थी, अभूतपूर्व थी: पीएम

– बाबा साहेब के साथ जो किया गया, वो हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। आप एक महान अर्थशास्त्री, एक महान नीति-निर्माता, एक महान लेखक, एक महान कानून-विद: पीएम मोदी

– अलीगढ़ में बोले पीएम मोदी – मोदी अपनी कभी नहीं सोचता, देश की सोचता है।

– आप लोग कितने उत्साह के साथ भारत माता की जय बोल रहे हैं। लेकिन देश में ऐसे भी लोग है जिन्हें भारत माता की जय बोलने में दिक्कत होती है : पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने अलीगढ़ में भाषण शुरू करने से लगवाए ‘जय भीम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds