January 10, 2025

मुद्रा बैंक योजनान्तर्गत लोन दिलाने के निर्देश-कलेक्टर

DSC_5941
रतलाम 08 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज जन सुनवाई में निवासी रतलाम विकलांग श्रीमती रेखा यादव को एवं चितावद निवासी संजय राठौर को मुद्रा बैंक योजनान्तर्गत लघु व्यवसाय हेतु बैंको से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिये। आवेदकों के द्वारा जन सुनवाई में व्यवसाय करने की इच्छा व्यक्त कर स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

बगैर डायवर्शन और नगर तथा ग्राम निवेश की अनुमति के निर्माण कैसें

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम को निर्देशित किया हैं कि वे ग्राम पंचायत सेजावता में इफ्का फे्रक्ट्री के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला होटल की जाॅच करें और परीक्षण कर बताये कि बगैर डायवर्शन और नगर तथा ग्राम निवेश की अनुमति के बगैर किस प्रकार से निर्माण किया जा रहा है।
 आज जन सुनवाई में जवाहर नगर निवासी किर्ती गेहलोत द्वारा शिकायत दर्ज कर बताया गया कि उक्त स्थान पर उपरोक्त के अतिरिक्त ग्राम पंचायत की भी अनुमति के बगैर ही चांदनी चैक निवासी चंदप्रकाश जगदीश सोनी के द्वारा होटल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका मुख्य द्वार फोरलेन रोड़ पर खुल रहा है।

 

You may have missed