November 23, 2024

मुख्‍यमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवा शिविर में 481 मरीजों का परीक्षण किया गया

महापौर डॉ. सुनीता यार्दे एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रमेश मइढ़ा ने शिविर का शुभारंभ किया

रतलाम,19 फरवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले के एमसीएच भवन में मुख्‍यमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कुल 481 मरीजों का परीक्षण विभिन्‍न स्‍पेशलिटी अस्‍पताल के चिकित्‍सकों द्वारा किया गया। शिविर में राज्‍य बीमारी सहायता निधि के अन्‍तर्गत‍ 67 एस्‍टीमेट बनाये गए तथा राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के अन्‍तर्गत 0 से 18 वर्ष के 94 बच्‍चों के हृदय रोग उपचार के एस्‍टीमेट बनाए गए।इन एस्‍टीमेट के आधार पर योजना में उपचार के लिए राशि स्‍वीकृत कर अस्‍पतालों को भेजी जाएगी तथा मरीज अपना उपचार करा सकेंगे। शिविर के दौरान जावरा के 45, पिपलोदा के 30, सैलाना के 80, रतलाम ग्रामीण के 119, बाजना के 101, आलोट के 43, रतलाम शहर के 61 मरीजों का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए महापौर डॉ. सुनीता यार्दे ने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में निरन्‍तर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान परिप्रेक्ष्‍य में डायबिटिज, कैंसर, हृदय रोग जैसे मरीजों को चिकित्‍सा के साथ-साथ जागरूक भी किए जाने की जरूरत है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रमेश मइढ़ा ने कहा कि राज्‍य-सरकार द्वारा इस प्रकार के आयोजन किए जाने से गरीब तबके को अच्‍छा उपचार प्राप्‍त हो रहा है। सहकारी बैंक के अध्‍यक्ष अशोक चौटाला ने शासन की महत्‍वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित करने को कहा। रेडक्रास के चेयरमेन महेन्‍द्र गादिया ने विभिन्‍न स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं के सहयोग से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने में अपनी ओर से पूरा सहयोग देने को कहा। कार्यक्रम के बारे में आरएमओ डॉ. नरेश चौहान ने स्‍वागत उद्बोधन देकर पूरी जानकारी दी।

शिविर के दौरान ग्रेटर कैलाश अस्‍पताल इन्‍दौर, सीएचएल अस्‍पताल इन्‍दौर, मैदान्‍ता अस्‍पताल इन्‍दौर, भण्‍डारी अस्‍पताल इन्‍दौर, अरविन्‍दों मेडिकल कॉलेज इन्‍दौर, टी चौइथराम अस्‍पताल इन्‍दौर, स्‍टर्लिंग हॉस्पि‍टल बड़ोदरा के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों ने मरीजों की जाँच की तथा उनके एस्‍टीमेट बनाए। कार्यक्रम के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उज्‍जैन संभाग की संयुक्‍त संचालक डॉ. रजनी डामर एवं डॉ. दीपक पिप्‍पल समन्‍वयक ने शिविर का निरीक्षण किया तथा सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर को शिविर के संबंध में निर्देशित किया। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन आशीष चौरसिया ने किया तथा डॉ. प्रतीभा शर्मा, डॉ. गोपाल यादव, समाजसेवी कैलाश जोशी, गोपाल जोशी, कैंसर सोसायटी के अशोक अग्रवाल, डॉ. रत्‍नाकर, डॉ. जितेन्‍द्र जायसवाल, दोलत पटेल, श्री वसुनिया, श्रीमती लक्ष्‍मी जनबन्‍धु, श्रीमती सरला कुरील, डॉ. वीरन्‍द्र रघुवंशी तथा पेरामेडिकल स्‍टाफ आदि उपस्थित रहे।

You may have missed