September 23, 2024

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में पंजीयन के लिये विशेष ग्रामसभा 21 मार्च को

रतलाम,19मार्च (ई खबर टुडे)।प्रदेश में मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना में रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर, राई-सरसों, प्याज और लहसुन उत्पादक किसानों के ऑफलाइन पंजीयन के लिये 21 मार्च को विशेष ग्रामसभाएँ लगाने का निर्णय लिया गया है। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने जिला कलेक्टर्स को इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में इन फसलों के किसानों का ऑनलाइन पंजीयन 24 मार्च तक करने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका हैं।

जिले में नोडल अधिकारी तथा ग्राम प्रभारी नियुक्त
मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजनान्तर्गत रबी सीजन 2017-18 में अधिसूचित फसल चना, सरसों, मसूर, प्याज एवं लहसून का जिले के शत प्रतिशत किसानों को लाभ मिले इस हेतु अधिक से अधिक किसानों के पंजीयन के लिये जिले में ग्राम प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जिले में 21 मार्च को प्रत्येक ग्राम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।

नियुक्त ग्राम प्रभारी एवं दल के सदस्य नियत दिनांकों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन सुनिश्चित करेंगे तथा कृषकों को पंजीयन हेतु प्रोत्साहित करेंगे, पंजीयन हेतु आवेदन पूर्ण भरा हुआ आवश्यक दस्तावेज किसान आई.डी., आधार कार्ड, भू-राजस्व पुस्तिका, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति जिसमें किसान एवं खाते नम्बर एवं आई.एफ.सी. कोड का स्पष्ट उल्लेख हो, मोबाईल नंबर, समग्र आई.डी. आदि के साथ प्राप्त कर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त आवेदनों में संबंधित पटवारी से रकबे का डिजिटल एवं गिरदावरी से सत्यापन उपरांत ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्धारित पंजीयन केन्द्र पर 22 मार्च को जमा किया जाना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी ग्रामवार मानिटरिंग करेंगे एवं उन किसानों का पंजीयन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

You may have missed