मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से मिले ,अल्प प्रवास पर आये थे रतलाम
रतलाम 15 मई(इ खबरटुडे)।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज प्रातः 9.40 मिनट पर अल्प प्रवास पर रतलाम आये थे। हवाई पट्टी पर उन्होने जनप्रतिनिधियों से भेट कि और 14 मिनट पश्चात 9.54 मिनट पर वे हेलीकाप्टर से दाहोद (गुजरात) में होने वाले कार्यक्रम के लिये रवाना हो गये।
श्री चौहान दाहोद से हेलीकाप्टर के द्वारा ही सीधे उज्जैन जायेगे। पूर्व में कार्यक्रम अनुसार उन्हें वापस रतलाम आकर हवाई जहाज से भोपाल के लिये रवाना होना था।
हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री जी का जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डेय, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, बजरंग पुरोहित व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। हवाई पट्टी पर महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, म.प्र. वित्त विभाग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक चोटाला, कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।
रजत को दिया आशीर्वाद
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 141 वॉ स्थान प्राप्त कर रतलाम शहर का नाम रोशन करने वाले रजत सक्लेचा को मुख्यमंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान ने आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि सभी को बहुत प्रसन्नता होगी कि रजत अपने प्रदेश में आकर सेवा करें। रजत सक्लेचा को कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर और पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने भी शुभ कामनाएॅ दी। इस अवसर पर रजत के नरेश सक्लेचा और छोटा भाई भी मौजूद थे।