November 20, 2024

मुंबई में भारी बारिश, रतलाम मंडल से गुजरने वाली चार ट्रेनें निरस्त

रतलाम,05 सितंबर( इ खबर टुडे)। दिल्ली-मुंबई मार्ग के वसई रोड-नालासोपारा-विरार सेक्शन में भारी बारिश एवं पटरियां पानी में डूबी होने से रेल परिचालन बाधित हुआ है। इसका असर रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी हुआ।

यहां से गुजरने वाली चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व रेगुलेट किया गया है। अगस्त माह के प्रारंभिक सप्ताह में भी इसी तरह की समस्या हुई थी। करीब एक पखवाड़े तक ट्रेनों को निरस्त करने, शॉर्ट टर्मिनेट तथा बदले मार्ग से निकाला गया था।

ये ट्रेनें निरस्त

– 4 सितंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली 22917 बांद्रा-टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस।

– 4 सितंबर को पुणे से चलने वाली ट्रेन संख्या 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस।

– 7 सितंबर को जयपुर से चलने वाली 12940 जयपुर पुणे एक्सप्रेस।

– 4 सितंबर को पुणे से चलने वाली 19311 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट

– बांद्रा से 4 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट। यह ट्रेन अंधेरी से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी।

– 3 सितंबर को चलने वाली 19024 फिरोजपुर-मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस वलसाड़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट। यह ट्रेन वलसाड़ से मुंबई सेंट्रल के बीच निरस्त रहेगी।

You may have missed