January 22, 2025

मास्क और हैंड सैनिटाइजर की ब्रांड एम्बेसडर बनी अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ सैलाना के राजेंद्र राठौर ने शूट किया ऐड

cfac09b2-c2cf-4c16-ae75-ff87b9c30737

रतलाम,18 जुलाई (इ खबरटुडे)। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान उर्वशी रौतेला के साथ में सैलाना के राजेंद्र राठौर ने ऐड फिल्म का शूटिंग संपन्न किया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहुत छोटी यूनिट के साथ रूसी के घर पर इस ऐड फिल्म का शूट किया गया। उर्वशी रौतेला के घर पर किया गया छोटे यूनिट के साथ में उर्वशी रौतेला को मास्क और हैंड सैनिटाइजर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

यह मास्क मार्केट से आधी कीमत पर खरीद सकते हैं gokano.com से आप मंगवा सकते हैं और इसमें उर्वशी रौतेला सोशल जागरूकता के लिए जुड़ी हुई हैं। शूटिंग के बाद उर्वशी रौतेला ने कंपनी के ओनर निलेश के साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और प्रोडक्ट की जानकारी दी।

इस ऐड का डायरेक्शन राजन राठौर ने किया है, प्रोडक्शन हाउस राठौर फुल मिशन एंटरटेनमेंट है,डीओपी राशिद पाटकर और आर्टिस मैनेजमेंट आलोक मशीनें किया है। यह फिल्म जल्दी ही ऑल इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी। उर्वशी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा वह डिसिप्लिन एक्टर है बहुत कूल है और अभी उनकी फिल्म वर्जिन भानुप्रिया G5 पर रिलीज होने वाली है।

You may have missed