मालवा-निमाड़ अंचल आंधी के साथ बारिश, बिजली गिरने से दो की मौत
मालवा-निमाड़,09 अप्रैल(इ खबरटुडे)। अंचल में सोमवार को मौसम ने करवट बदली और कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश हुई। हालांकि फसलें कट जाने से नुकसान नहीं हुआ। आगर के गांव गोंदलमऊ में बिजली गिरने से कैलाश पिता सिद्धूलाल (40) और उसकी भतीजी पायल पिता माखन (12) की मौत हो गई। कैलाश के बेटी लाड़कुंवर गंभीर घायल हो गई।ये लोग खेत पर कार्य कर रहे थे। मंदसौर के आधे हिस्सें में बारिश हुई और आधा सूखा रहा। स्टेशन रोड पर आंधी से कार पर नीम का पेड़ गिर गया। शामगढ़ में भी तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला।
माता टेकरी जय माता दी लिखा बोर्ड गिरा
देवास में भी बूंदाबांदी हुई। आंधी से माता टेकरी स्थित जय माता दी लिखा इलेक्ट्रिक बोर्ड गिर गया। बड़वानी के चाचरिया क्षेत्र में करीब 5 मिनट बारिश भी हुई। इससे सड़कें भीग गईं। उज्जैन के बड़नगर, नीमच के सिंगोली, नयागांव और धार के राजगढ़ में भी बूंदाबांदी हुई।