January 9, 2025

महू रोड़ बस स्टेण्ड का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें – कलेक्टर

DSC_6684
नेहरू स्टेडियम नवीनीकरण हेतु भी प्रोजेक्ट बनाये – कलेक्टर
रतलाम 10 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज नगर निगम आयुक्त के साथ कालीका माता परिसर, नेहरू स्टेडियम एवं महू रोड़ स्थित बस स्टेण्ड का अवलोकन किया। उपरोक्त स्थलों पर नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएॅ प्रदान करने के लिये उन्होने से नये सिरे से प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

 भवन निर्माण के कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न हो
 
 कलेक्टर ने कहा कि महू रोड़ स्थित बस स्टेण्ड पर सिंहस्थ 2016 के मददेनजर तैयार किये जा रहे भवन निर्माण के कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब न हो। कलेक्टर ने बताया कि कार्य निरंतर जारी रखना है। फण्ड के अभाव में कार्य रोकना नहीं चाहिए। उन्होने फण्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये नगरीय प्रशासन के आयुक्त से तत्काल बात कराने के निर्देश भी नगर निगम आयुक्त को दिये। उन्होने निर्देशित किया कि बस स्टेण्ड परिसर में प्रस्थान से आधा घण्टा पूर्व कोई भी बस प्रवेश न करें।ऐसी बसे जो निर्धारित समय से पूर्व खड़ी होती हैं तो उनके विरूध्द आरटीओ के द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
 
कालीका माता परिसर के विकास हेतु नये सिरे से प्रोजेक्ट तैयार करें
कलेक्टर ने आज कालीका माता मंदिर परिसर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान फव्वारा चौक से कोर्ट चौराहा तक फोरलेन मार्ग निर्माण के संबंध में आवश्यक तैयारियों से संबंधित निर्देश दिये। उन्होने कालीका माता मंदिर परिसर में फुट झोन, इंटरटेनमेंट झोन को विकसित करने के लिये समुचित प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि झाली तालाब में लगाये गये पानी के फव्वारों को नियमित रूप से चलाये और जल स्तर को बनाये रखने के लिये आवश्यक व्यवस्था करें। नगर निगम आयुक्त से कलेक्टर ने परिसर में स्थित पशु चिकित्सालय कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की पड़ताल करते हुए विभाग के संचालक से बात कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने नेहरू स्टेडियम के नवीनीकरण हेतु स्टेडियम का स्थल मुआयना किया। उन्होने स्टेडियम को विस्तारित करने के लिये साईड प्लान संबंधी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र का डायमेंशन सर्वे करवाया जायें। कन्स्लटेंसी एजेंसी की सलाह से विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर स्टेडियम के नवीनीकरण की रूपरेखा एक सप्ताह में प्रस्तुत करे।

 

You may have missed