January 10, 2025

महापौर डॉ सुनीता यार्दे द्वारा सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन

1 (7)
रतलाम 03 जून(इ खबरटुडे)।वार्ड क्रमांक 48 वेदव्यास कालोनी स्थित श्रीकृष्ण धर्मशाला के पीछे सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर डॉ(श्रीमती) सुनीता यार्दे ने जयवंत कोठारी, महापौर परिषद सदस्य भगत भदौरिया, मंगल लोढ़ा, पार्षद  अरूण राव, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती लता खिची तथा वार्ड के नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।

इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती लता खिची ने बताया कि उक्त सड़क का सीमेंटीकरण होने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होने के साथ ही वर्षा ऋतु में होने वाले कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी।भूमि पूजन के अवसर पर सर्वश्री जनक नागल, राजेश रांका, डी.एस. खिची, बालमुकुन्द चावड़ा, अशोक शर्मा, राकेश परमार सहित वार्ड के नागरिक विशेषकर महिलाऐं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

You may have missed