December 25, 2024

महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत, BJP को करारा झटका

nitish-lalu

नीतीश फिर से बनेंगे मुख्यमंत्री

पटना 8 नवम्बर(इ खबरटुडे)। बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों के मुताबिक राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यानी एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। 243 विधानसभा सीटों के रुझानों में महागठबंधन 158 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी गठबंधन को 74 सीटों पर बढ़त हासिल है। 11 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

पेश है लाइव अपडेट्स-

-नतमस्तक होकर बिहार के लोगों का शुक्रिया- लालू यादव

-बिहार में भेदभाव पर एकता की जीत हुई- राहुल गांधी

-बिहार में महागठबंधन की जीत पर उमर ने दी बधाई।

-बिहार भाजपा नेता सुशील कुमार ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि पार्टी जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक है, साथ ही उन्होंने लालू और नीतीश को उनकी जीत के लिए बधाई दी ।

-‘ऐतिहासिक जीत’ के लिए नीतीश को केजरीवाल ने दी बधाई

-बिहार में लोकतंत्र की जीत हुई, बिहारी और बाहरी का झगड़ा खत्म : शत्रुघ्न सिन्हा

-PM मोदी ने नीतीश कुमार को जीत की बधाई दी ।

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर आपात बैठक, बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा और अन्य नेता शामिल।

-बिहार में नीतीश की बहुत बड़ी जीत है: शिवसेना

-नीतीश कुमार बिहार में महानायक बनकर उभरे: शिवसेना

-महागठबंधन की जीत बिहार की जरूरत: शिवेसना

-नीतीश कुमार का एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री बनना तय।

-नीतीश कुमार के घर के बाहर समर्थकों का जश्न।

-रुझानों में जेडीयू महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत।

-बिहार में फिर नीतीश की सरकार बननी तय दिख रही है।

-रुझानों में जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है।

-जेडीयू महागठबंधन ने बीजेपी गठबंधन पर बढ़त बनाई।

-बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीजेपी गठबंधन के सरकार बनने की उम्मीद जताई।

-बीजेपी गठबंधन और महागठबंधन में कांटे की टककर।

-लालू यादव के दोनों बेटे (तेजस्वी और तेजप्रताप) पीछे।

-चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक नीतीश गठबंधन आगे निकला।

-ऑफर मिला तो मुख्यमंत्री बनने को तैयार: जीतन राम मांजी

-शुरुआती रुझानों में ओवैसी की पार्टी का खाता खुला

-मोदी गठबंधन ने जेडीयू गठबंधन पर बड़ी बढ़त बनाई।

-लालू यादव की पार्टी का प्रदर्शन खराब दिख रहा है।

-बीजेपी गठबंधन की जेडीयू महागठबंधन पर थोड़ी बढ़त।

-शुरुआती रुझानों में बिहार में मोदी की लहर का असर दिख रहा है।

-बीजेपी महागठबंधन ने जेडीयू महागठबंधन पर थोड़ी बढ़त बनाई।

-शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन और महागठबंधन के बीच टक्कर।

-थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान।

– 243 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हुई ।

-राज्य में कुल 39 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

-सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

62,780 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में डाले गए मतों की गणना की प्रक्रिया के लिए पटना और अन्य जिलों में 14,580 अधिकारी ड्यूटी पर हैं। आज दिन में ही 272 महिलाओं सहित 3450 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। बिहार में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में 12 अक्तूबर से शुरू हो कर पांच नवंबर तक चला था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds