महबूबा मुफ्ती की बेटी को मिली श्रीनगर जाने की इजाजत, मां से मिलने SC में लगाई थी याचिका
नई दिल्ली,05 सितंबर( इ खबर टुडे)। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी को श्रीनगर जाने की इजाजत मिल गई है। महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां से मुलाकात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए श्रीनगर जाने की अनुमति चाही थी। आज याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इल्तिजा को श्रीनगर जाकर अपनी मां महबूबा मुफ्ती से मिलने की इजाजत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इल्तिजा अपनी मां से जाकर मिल सकती हैं, उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि महबूबा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ही नजरबंद हैं। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने याचिकाकर्ता को श्रीनगर जाने की तारीख अधिकारियों को बताने का भी कहा जिस दिन वे अपनी मां से मिलने जाना चाहती हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए सरकार द्वारा कड़े कदम उठाए गए हैं। घाटी के उन सभी नेताओं को नजर बंद किया गया है जो राज्य का माहौल बिगाड़ सकते हैं। इसी कड़ी में महबूबा को भी नजरबंद किया गया है।
जम्मू कश्मीर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को फिलहाल एंट्री नहीं दी जा रही है। यही वजह है कि विपक्ष के नेताओं को भी कई बार श्रीनगर एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया है।