December 25, 2024

मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2018 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण कल पिपलोदा में

WhatsApp Image 2018-06-19 at 7.09.13 PM

रतलाम,19 जून (इ खबरटुडे)। मप्र शासन आयुष विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2018 हेतु जिलाधीश के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला महिला एव बाल विकास अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी के संयुक्त समन्वय से जिले के मलेरिया प्रभावित 3 विकास – खंड के कुल 45 ग्रामों की कुल जनसंख्या 40000 में मलेरिया रोग की रोकथाम हेतु विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण किया जाना है।दो चरणों मे होने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में 29 जून, 06 जुलाई,व 13 जुलाई 2018 को रोग प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक औषधि की एक एक खुराक (6-6 गोलियाँ ) खिलाई जाएगी। इस हेतु दिनांक 20/6/2018 को पिपलोदा विकास खण्ड पर ए.एन.एम,एम पी डब्ल्यू, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में प्रशिक्षण देकर आवश्यक प्रपत्र एवम औषधि वितरण किया जायेगा। प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी डॉ अंकित विजियावत द्वारा दिया जायेगा।
यह जानकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ इंतेख़ाब मंसूरी द्वारा दी गई है । उक्त कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए नोडल अधिकारी डॉ इंतेखाब मंसूरी के मोबाइल नं 7000174484 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds