मलेनी नदी से मिली लाश की गुत्थी सुलझी,भाई निकला हत्यारा
रतलाम,21 अक्टूबर (ई खबर टुडे)। जिले के जावरा सबडिवीजन अंतर्गत दस दिन पूर्व मिली एक युवती की लाश का मामला हत्या का निकला। पुलिस के अनुसार जांच में मामला आनर किलिंग का निकला, जिसमें युवती के भाई द्वारा ही नदीं में फेंककर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार भाईदूज के दिन पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एएसपी प्रदीप शर्मा ने भाई द्वारा बहन की हत्या किए जाने के इस मामले का पर्दाफाश किया।
एएसपी प्रदीप शर्मा में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर 17 को बड़ावदा थाना क्षैत्र अंतर्गत मलेनी नदीं से एक अज्ञात लड़की की लाश बरामद की गई थी। बड़ावदा थाने में मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से भी अज्ञात मृतिका की शिनाख्त के प्रयास किए गए, जिसके आधार पर मृतिका की पहचान जावरा निवासी कशिश पति अली हुसैन निवासी जावरा 23 वर्ष के रुप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतिका का उसके परिवारवालों से विवाद चल रहा था और इसी वजह से वह कुछ दिनों से जावरा हुसैन टैकरी पर रह रही थी। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुलिस ने जब इस दिशा में जांच को आगे बढाया तो जानकारी मिली कि मृतिका के आचरण पर उसके भाई अल्तमश पिता नसरत 24 वर्ष निवासी जावरा को आपत्ति थी। इस वजह से कुछ दिनों पूर्व मृतिका का भाई से विवाद भी हुआ था। पुलिस को मुखबिर से यह भी जानकारी मिली कि 11 अक्टूबर को मृतिका का भाई अल्तमश अपनी कार की डिक्की में युवती को ले गया था। पुलिस ने सूचना मे मिली जानकारी के आधार पर अल्तमश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार पुछताछ मे आरोपी ने अपनी बहन की हत्या करना कबुल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है और उसकी डिक्की से मृतिका का मोबाइल और पायजब का टूकड़ा भी जब्त किया है। एएसपी प्रदीप शर्मा में बताया कि पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बहन के आचरण से परेशान होकर बहन को समझाने गया था, जहां उसका बहन से विवाद हुआ। वह उसे डिक्की में डालकर मलेनी नदी ले गया और वहां समझाइश दी। नहीं मामने पर आरोपी ने बहन को नदीं में फेंक दिया, जहां डुबने से उसकी मौत हो गई।
इनकी रही भूमिका
मामले के पर्दाफाश में एसडीओपी जावरा डी.आर.माले, बड़ावदा थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार, प्रधान आरक्षक दशरथ पाटीदार, गोपाल परिहार, कमलेश सिनम, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया, संावरिया पाटीदार, कमलसिंह,राजेश पानोला,रविन्द्रसिंह,अलेक्जेण्डर, रवि पाटीदार, योगेश, प्रेमसिंह, कृष्णपालसिंह की विशेष भूमिका रही।