January 16, 2025

मप्रः अब कांग्रेस के तीन विधायकों के भी बगावती तेवर, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Congress-Logo

भोपाल/ग्वालियर,27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश में सरकार बनने के दो सप्ताह के भीतर ही कांग्रेस के दो विधायकों एदल सिंह कंषाना और डॉ. हीरा अलावा ने मंत्री नहीं बनाए जाने पर मोर्चा खोल दिया है। कंषाना ने तो सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और एआईसीसी के प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया पर हमला किया है।

वहीं डॉ. अलावा ने वादा पूरा न होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से समय मांगा है। उधर, सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप डंग भी मंत्री नहीं बनाए जाने से दुखी हैं। कंषाना और डॉ. अलावा दूसरे दिन भी खुलकर नाराजगी जता रहे हैं।

कंषाना ने मीडिया से बुधवार को कहा कि सिंधिया और बाबरिया ने उन्हें मंत्री नहीं बनने दिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को शिकायत की है। मुरैना जिले से कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं, लेकिन एक भी मंत्री नहीं बनाया।

वादाखिलाफी से जयस के युवाओं में आक्रोश : अलावा
वहीं, मनावर से विधायक डॉ. अलावा की नाराजगी भी खत्म नहीं हुई है। अलावा ने मीडिया से कहा है कि उनसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार में हिस्सेदारी का वादा किया था। अब उन्होंने राहुल गांधी से समय मांगा है।

कांग्रेस विधायक हरदीप डंग भी दुखी
इधर, मंदसौर संसदीय क्षेत्र से जीते एकमात्र कांग्रेस विधायक हरदीप डंग भी दुखी हैं। उन्होंने मीडिया से कहा है कि संसदीय क्षेत्र और जातीय समीकरण के हिसाब से उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना था। वे अपनी बात उचित फोरम पर रखेंगे। केपी सिंह के समर्थक भी आक्रोशित पिछोर विधायक केपी सिंह के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर किया। समर्थकों ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा। कई स्थानीय पदाधिकारियों ने विरोध करते हुए फेसबुक पर अपने इस्तीफे पोस्ट किए।

You may have missed