October 15, 2024

मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग पर हरियाणा में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता

भोपाल,04 मार्च (इ खबर टुडे )। मध्य प्रदेश के विधायकों की खरीद- फरोख्त के मामले में दिल्ली-एनसीआर में आधी रात खींचतान चलती रही। मंगलवार को आधी रात दिल्ली के नजदीक मेवात-गुरुग्राम रोड पर तावड़ू स्थित आईटीसी ग्रांड मानेसर होटल में भाजपा व कांग्रेस के नेता भिड़ गए। भाजपा के कुछ पूर्व मंत्री कांग्रेस के चार, बसपा के दो और एक अन्य विधायक के साथ होटल मराठा में ठहरे हुए थे।

देर रात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे तो कांग्रेस और अन्य विधायकों को होटल मराठा से होटल आईटीसी ग्रांड मानेसर में शिफ्ट कर दिया गया। इसकी भनक मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगी तो उन्होंने अपने चार मंत्रियों को दिल्ली भेजा और विधायकों को भाजपा के कब्जे से मुक्त कराने की कोशिश की। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस सरकार के मंत्रियों ने जब विधायकों को छुड़ाने की कोशिश की तो भाजपा के एक पूर्व मंत्री ने हरियाणा पुलिस बुला ली।

इस दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी की हरियाणा के पुलिस अधिकारियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। पटवारी ने सवाल किया कि बिना महिला पुलिस के आप एक महिला विधायक को हाथ कैसे लगा सकते हैं। इस बीच मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी पहुंच गए।

मामले ने काफी तूल पकड़ा। विवाद के बाद बसपा विधायक राम बाई कांग्रेसी मंत्रियों के साथ रवाना हो गईं। मप्र का यह सियासी ड्रामा देर रात तक चलता रहा। दिग्विजय सिंह ने घटनाक्रम की पुष्टि की और बताया कि राम बाई कांग्रेस के नेताओं के साथ वापस आ गई हैं। उधर इस मामले में सीएम कमलनाथ भोपाल से दिल्ली पहुंचेंगे, फिर सारे घटनाक्रम की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।

You may have missed