मध्य प्रदेश में भी हड़ताल का असर, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज
इंदौर/रतलाम,17 जून (इ खबर टुडे )। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर से हुई मारपीट की घटना का विरोध करते हुए सोमवार को मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के डॉक्टरों के अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर हड़ताल पर हैं। इसका व्यापर असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सुबह से ही ओपीडी में डॉक्टर नहीं मौजूद हैं। ऐसे में मरीज बिना इलाज के वापस लौट रहे हैं।रतलाम में हेलमेट पहनकर डॉक्टरों ने किया इलाज
आईएमए की हड़ताल का पूरे मध्य प्रदेश में असर देखने को मिल रहा है। रतलाम में विरोधस्वरूप डॉक्टरों ने हेलमेट पहनकर मरीजों का इलाज किया। सेंधवा में बाबदड गांव से महिलाएं खून की जांच और उपचार के लिए आई, लेकिन डॉक्टर नहीं होने से परेशान होना पड़ा।
आईएमए की इस हड़ताल में मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमवाय अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट, जूनियर डॉक्टरों के अलावा टीबी अस्पताल, एमटीएच अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं। ऐसे में यहां मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस बीच मरीजों की परेशानी को देखते हुए जरूर MY अस्पताल की ओपीडी में 8 और 9 नंबर कमरे में डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है।