December 25, 2024

मध्य प्रदेश: ISI के 11 संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, ATS ने चार शहरों से दबोचा

भोपाल,09 फरवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के 11 संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। इन्हें मध्य प्रदेश एटीएस ने चार शहरों से गिरफ्तार किया है। इन चार शहरों में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और सतना शामिल हैं। खबरों के मुताबिक ये सभी जासूस गैरकानूनी टेलिफोन एक्सचेंज चलाते थे।

इन सभी को जम्मू में पकड़े गए दो लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस जासूसों को बलराम नाम का शख्स फंडिंग कर रहा था।

एटीएस चीफ एस शमी के मुताबिक 5 जासूस ग्वालियर, 3 भोपाल, 2 जबलपुर और 1 सतना से गिरफ्त में लिए गए हैं। एटीएस चीफ ने बताया कि इन सभी सतना में रहने वाला एक शख्स ही फंडिंग कर रहा था। शमी ने यह भी बताया कि ये संदिग्ध भारतीय लोगों और विदेशियों के बीच बातचीत के लिए एक माध्यम की भूमिका निभाते थे। इतना ही नहीं इंटरनेट कॉल्स को सेल्युर नेटवर्क में बदलते थे।

मीडिया खबरों के मुताबिक इस संदिग्धों की मदद भोपाल में एक भाजपा पार्षद का रिश्तेदार कर रहा था। इस शख्स का नाम जितेंद्र ठाकुर बताया जा रहा है, जो कि पार्षद वंदना सतीश यादव का रिश्तेदार है। जितेंद्र कथित तौर पर महत्वपूर्ण जानकारी इस संदिग्धों के जरिए लीकर कर रहा था। दरअसल, ये संदिग्ध पैरलल टेलीकॉम एक्सचेंज चलाकर देश की अहम जानकारी दूसरी जगह पहुंचा रहे थे और इसमें उनकी मदद जितेंद्र की ओर से की जा रही थी।

16 नवंबर को जम्मू में गिरफ्तार किए गए आईएसआई संदिग्धों ने इस पूरे मामले में कई जानकारियां दीं। इनका नाम सतविंदर और दादू है, जिन्होंने बताया कि सतना का बलराम उन्हें इसके लिए पैसे दे रहा था। बलराम, कई बैंक खातों को अलग-अलग नामों से चला रहा था और वो पाकिस्तान के एक हैंडलर से जुड़ा हुआ था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds