January 24, 2025

मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मनाया जाएगा

logo NEW1

रतलाम, 29 सितंबर (इ खबरटुडे)। गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्य, पदार्थां के दुष्परिणामों से छात्र-छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है ताकि मादक द्रव्य एवं मादक पदार्थां के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना निर्माण हो सके।

मद्य निषेध सप्ताह के दौरान मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र भरवायें जायेंगे। मद्य निषेध, नशाबंदी से संबंधित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान समस्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के सहयोग से कार्यक्रम जैसे- प्रभात फेरी, शराब से होने वाली हानियो पर वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, नारे एवं निबंध प्रतियोगिता, गोष्ठियां तथा सेमीनार आयोजित होंगे।
जिले में शासकीय कलापथक दल एवं अशासकीय कलामंडलियों के माध्यम से मद्यनिषेध, नशाबंदी से संबंधित नाटकों का प्रदर्शन, विभागीय मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त संस्थाएं नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही है, उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायतीराज संस्थाएं, नगरीय निकायों, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रमों से जोड़ा जावेगा।

You may have missed