December 25, 2024

मथुरी-करमदी मार्ग का निर्माण होने से लाभान्वित होंगे किसान व ग्रामीणजन – काश्यप

IMG_6184

2 करोड 90 लाख से 3 कि.मी. लम्बी सड़क निर्माण का शुभारम्भ

रतलाम,02 अक्टूबर (ई खबरटूडे)। विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने मथुरी ग्राम में आयोजित समारोह में मथुरी से करमदी तक बनने वाले 3 कि.मी. लंबे सडक मार्ग का भूमिपूजन किया। इस निर्माण कार्य पर 2 करोड 90 लाख रुपए खर्च होंगे। श्री काश्यप ने कहा कि सड़क निर्माण से किसानों एवं ग्रामीणों को बहुत लाभ होगा। ये सड़क मार्ग बनने में पहले बहुत परेशानी आई, लेकिन उनके द्वारा किए गए प्रयासों ने सुपरिणाम दिए हैं।श्री काश्यप ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरी में मांगलिक भवन निर्माण के लिए भी 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से निर्माण कार्य में कोई कमी आई तो अगली बार विधायक निधि से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा। ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 मकान बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने क्षेत्र में लाईट की समस्या के समाधान हेतु बिजली कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा की है, अगले 15-20 दिनों में यहां नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हर वर्ग की चिन्ता की है। प्रदेश की मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना जैसी कोई योजना दुनिया में नहीं है, ग्रामवासी इसका अधिक से अधिक लाभ लेवें। उन्होंने हनुमान मंदिर में पानी की टंकी हेतु मदद करने की घोषणा भी की। इससे पूर्व भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल ने कहा कि किसानों को अपनी उपज मण्डी तक ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, सड़क निर्माण के बाद यह समस्या समाप्त हो जाएगी। विधायक श्री काश्यप ने रतलाम शहर के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्रामों के विकास की भी चिन्ता की है। इससे पूरे क्षेत्र का विकास हो रहा है।

कार्यक्रम के आरम्भ में सडक निर्माण का विधि-विधान से शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, सरपंच प्रतिनिधि नाथूजी, जनपद सदस्य बाबूलाल गोधा, मण्डल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, पीरूलाल सोनावचा, धर्मेन्द्र राठौड, दिनेश भाभर सहित कई ग्रामीणजन मौजूद थे। अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। संचालन किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार ने किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds