January 4, 2025

मतदान दलों में महिला कर्मचारी नियोजित नहीं की जायेगी

e.v.m

रतलाम 31 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 24 रतलाम (अजजा) के लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिये मतदान दलों के गठन में महिला कर्मचारियों नियोजित नहीं करने के निर्देश दिये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन महिला कर्मचारियों को मतदान दलों में नियोजित नहीं किया गया है वे अपने अवकाश संबंधी आवेदन कार्यालय प्रमुख को ही प्रस्तुत करें। जिला निर्वाचन कार्यालय को नहीं। उन्होने बताया कि इस संबंध में यदि कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देश प्रसारित किये जा रहे है।

9 नवम्बर को एन.आई.सी.कक्ष में होगा। ई.वी.एम. सीलिंग हेतु कर्मचारी नियोजित

लोकसभा उप निर्वाचन 2015 के लिये इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में अभ्यर्थी सेट करना एवं सीलिंग कार्य के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। 219 रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिये 30 कर्मचारी, 220रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के लिये 30 कर्मचारी एवं 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिये 30 कर्मचारी नियोजित किये गये है। ई.वी.एम. कमिशनिंग एवं सीलिंग का आवश्यक प्रशिक्षण दिनांक 9, 10 एवं 13 नवम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में दिया जायेगा।
निर्वाचन प्रेक्षक के लाईजिनिंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने संसदीय क्षेत्र 24 रतलाम के लोक सभा उप निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक संदीप कुमार सुल्तानिया आई.ए.एस. के लिये लाईजिनिंग ऑफिसर की नियुक्ति की है। सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डॉ. राजेन्द्र सक्सेना लाईजिनिंग ऑफिसर तथा सी.ए. मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय राजीव रजंन सिन्हा स्टेनोग्राफर के रूप में नियोजित किये गये है। रिजर्व अधिकारी सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी आलोक शर्मा एवं सी.ए.जनार्दन कुमार होगे।

You may have missed