मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण
8 दिसम्बर को प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना
रतलाम 6 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन-2013 के तहत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतगणना का कार्य 8दिसम्बर को होगा। रतलाम जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में 8 दिसम्बर को प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
रतलाम जिला अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219-रतलाम ग्रामीण (अजजा), 220-रतलाम सिटी, 221-सैलाना (अजजा) 222-जावरा तथा 223-आलोट (अजा) के लिए मतगणना कार्य रतलाम जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में 8 दिसम्बर को निर्धारित समयानुसार प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना कार्य के लिए मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां की जा चुकी है।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबले लगाई गई हैंै। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो मतगणना कक्ष निर्धारित किए गए हैं जिनमें प्रत्येक में सात-सात टेबलें लगाई जाएंगी।प्रत्येक टेबल पर मतगणना कार्य के लिए मतगणना पर्यवेक्षक,मतगणना सहायक,माईक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। मतगणना का कार्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कन्ट्रोल यूनिट व्दारा किया जाएगा।मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायक आयोग व्दारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतगणना कार्य करेंगे। समूची मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रोआब्जर्वर नजर रखेंगे। मतगणना प्रक्रिया के लिए प्रत्येक टेबल के समीप निर्धारित स्थल पर अभ्यर्थी अथवा उनके गणना अभिकत्र्ता के बैठने की व्यवस्था की गई है।गणना अभिकर्ता गणना कार्य का अवलोकन कर सकेंगे।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर संबंधित कक्ष में बैठ कर पूरी प्रक्रिया अपने मार्गदर्शन में संपादित कराएंगे। आयोग के निर्देशानुसार सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। डाक मतपत्रों की गिनती प्रात:8 बजे प्रारंभ होंगी। डाक मतपत्रों की गणना रिटर्निंग आफिसर की टेबल के समीप स्थापित एक टेबल पर की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के आधे घंटे पश्चात कन्ट्रोल यूनिट व्दारा गणना का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,परन्तु अंतिम चक्र की गणना तभी की जाएगी जबकि डाक मतपत्रों की गणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया हो। मतगणना चक्रवार होगी ।
मतगणना स्थल पर गणना अभिकत्र्ताओं के प्रवेश के लिए मार्गों का निर्धारण किया जा चुका है। अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकत्र्ता प्रात:7बजे तक गणना स्थल पर उपस्थित हो जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग व्दारा नियुक्त प्रेक्षक तथा अभ्यर्थी अथवा उनके अभिकर्ता के समक्ष प्रात: 7.45 बजे दृढ़ कक्ष खोला जाएगा। निर्धारित मतदान केन्द्र क्रमांक अनुसार कन्ट्रोल यूनिट गणना टेबल तक पहुंचाई जाकर गणना कार्य संपादित किया जाएगा। गणना अभिकत्र्ताओं एवं मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को अपने साथ आपत्तिजनक वस्तुएं ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। गणना स्थल पर वे ही व्यक्ति प्रवेश कर पाएंगे जिनके पास जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी प्रवेश पत्र होगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए विधानसभावार अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। मुख्य द्वार से प्रवेश के उपरांत भीतर विधानसभा क्षेत्र के गणना कक्ष तक पहुंचने के लिए प्रवेश मार्ग सूचना पट्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।महाविद्यालय के भू-तल पर जावरा एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य होगा जबकि रतलाम सिटी,सैलाना एवं आलोट की मतगणना का कार्य प्रथम तल पर होगा। गणना का परिणाम चक्रवार उपलब्ध कराया जाएगा।