November 23, 2024

मतगणना कार्य में सभी का सहयोग अपेक्षित – कलेक्टर डा.गोयल

स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक संपन्न

रतलाम 29 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कलेक्टर डा.संजय गोयल ने कहा है कि जिले में लोकसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया सभी के सहयोग से स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह सुचारू रूप से संपन्न हुई। इसी प्रकार का सहयोग मतगणना कार्य में भी अपेक्षित है। डा.गोयल आज यहां स्टैÏण्डग कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल की वेबकाÏस्टग के लिए भी पहल की जाएगी। इसका लिंक जिले की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने नियुक्त किए जाने वाले मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि मतगणना अभिकर्ता मतगणना कार्य के नियमों और प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हों। बैठक में तय किया गया कि सात मई को प्रात:8 बजे से स्थानीय लोकेन्द्र टाकीज में रतलाम शहर,रतलाम ग्रामीण,सैलाना और जावरा के मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आलोट के मतगणना अभिकर्ताओं को लोकेन्द्र टाकीज में ही प्रात:9.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि स्ट्रांगरूम की वेबकास्टिंग के इंतजाम किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति दिन-रात कभी भी इन्टरनेट पर इसका अवलोकन कर सकता है। बैठक के दौरान उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कलेक्टर ने सुझाव भी मांगे।     बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विनय कुमार धोका ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैंै। उन्होंने अपेक्षा की कि मतगणना अभिकर्ताओं की सूचियां शीघ्रतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाएं। श्री धोका ने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग व्दारा जारी दिशा-निर्देशों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आयोग की सलाह है कि यथासंभव परिपक्व व गंभीर व्यक्तियों को ही गणना अभिकर्ता के रूप में नियुक्त किया जाए। श्री धोका ने गणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना अभिकर्ता उस कक्ष और उस टेबल पर ही मौजूद रहेंगे जहां के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हाल में अनुशासन बनाए रखने तथा निर्देशों के पालन के संबंध में निर्वाचन आयोग व्दारा जारी निर्देशों का भी हवाला दिया। उन्होंने आगाह किया कि सहायक रिटर्निंग आफिसर (मतगणना)के निर्देशों की बार-बार अवहेलना की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को बाहर भी भेजा जा सकता है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डाबर, एसडीएम जावरा हरजिन्दरसिंह, एसडीएम आलोट  अवधेश शर्मा, सहायक आयुक्त आबकारी  आलोक खरे तथा अन्य अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

You may have missed