mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

मक्सी-उज्जैन रोड पर पुल से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

मक्सी (शाजापुर),27 जनवरी (इ खबरटुडे)। मक्सी-उज्जैन रोड पर खजूर वाले बाबा की दरगाह के पास स्थित पुल से कार के टकराने पर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उज्जैन रेफर कि या गया। दुर्घटना रविवार सुबह 7:30 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार कार (एमपी 09- सीवी 8915) पुल से टकरा गई। इससे कार सवार रणछोड़ पिता गणपतलाल (57) निवासी आगर रोड माता मंदिर के पीछे उज्जैन, प्रदीप पिता अशोक कनौजिया (30) निवासी डाक बंगला चौराहा सुसनेर, दिनेश पिता प्यारेलाल बैरवा निवासी माधोपुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वर्षा वर्मा और जयश वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें उज्जैन अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। सभी लोग उज्जैन से निजी काम से शुजालपुर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button