मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,6 मोटर साइकिलें भी बरामद
रतलाम,15 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम पुलिस ने मंदिरों और घरों में चोरी करने वाले और वाहन चोरी में भी शामिल एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने सैलाना रोड स्थित बड़बड़ हनुमान मंदिर के दान पेटी को भी चोरी किया था.पुलिस ने आरोपी से चोरी के माल सहित शहर से चुराई गई 6 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
एसपी गौरव तिवारी ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी. एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना स्तर पर एवं साइबर सेल की एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने लगातार प्रयास कर चोरी के कई मामलों में शामिल आरोपी दशरथ पिता मांगीलाल 33 साल निवासी जावरा फाटक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान बरामद किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी नामली के पलदुना फंटा स्थित शिव मंदिर से चोरी के मामले में 2 साल से फरार था. पूछताछ में उसने चोरी की अन्य वारदातें भी कबूल की है.
बरबढ हनुमान मंदिर सहित यहां चोरी करना कबूला
एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि आरोपी ने सैलाना रोड स्थित बरबढ हनुमान मंदिर की दानपेटी से रुपए चोरी करना कबूल किए हैं. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर निवासी श्रीमती पिंकी पति सोहनलाल के घर का ताला तोड़कर आरोपी ने चांदी की 2 जोड़ पायजेब, चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन सहित 25 हजार रुपए का सामान चोरी किया था.
आरोपी ने बरबढ हनुमान मंदिर के पास से ,शक्तिनगर, सैलाना रोड ,अंबिका नगर ,80 फीट रोड और पिपलोदा से आधा दर्जन मोटरसाइकिल भी चोरी की है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी के वाहनों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी, जिसमें चोरी के अन्य मामलों के खुलासे की भी संभावना है.