December 25, 2024

मंत्री यादव उज्जैन आए,दो नए थाना का किया शुभारंभ

उज्जैन,05 जुलाई(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार )।प्रदेश केबिनेट में मंत्री बनाए गए उज्जैन दक्षिण के विधायक डा. मोहन यादव रविवार को मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन आए।उन्होंने अपने प्रथम नगर आगमन पर उज्जैन को दो नए थाना क्षेत्र चिंतामन गणेश एवं पंवासा थानों की सौगात दी।

उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ मोहन यादव शिवराज कैबिनेट के मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुँचे । उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वें मक्सी रोड स्थित नए बने पवासा थाना पहुंचे और उसका लोकार्पण किया।

इसके बाद चिंतामन गणेश थाना का शुभारंभ किया ।नए थाने पर आई जी राकेश गुप्ता , संभागायुक्त आनंद शर्मा, डीआईजी मनीष कपूरिया कलेक्टर आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। डा.यादव ने कहा कि मक्सी रोड का क्षेत्र काफी बड़ा है उसे कवर करने के लिए लंबे समय से एक नए थाने की दरकार थी जो कि आज पूरी हुई है। नया थाना बनने के बाद अब पवासा थाने की पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही अच्छे लोगो का साथ देगी।

मकाश्रे चिंतामण , गौतम पंवासा थाना प्रभारी –
शहर को दो नए थाने की सौगात के साथ उज्जैन शहरी क्षेत्र में अब कुल 16 थाना क्षेत्र हो गए हैं। नवगठित चिंतामन थाने की जिम्मेदारी एसआई महेंद्र मकाश्रे को पंवासा थाना की कमान एसआई मुनेंद्र गौतम को एसपी मनोजकुमारसिंह ने सौंपी है।दोनों थाना क्षेत्र की स्वीकृति लंबे समय से आ गई थी लेकिन इसका शुभारंभ टलते जा रहा था।

नए थाने मैं आज शाम से एफआईआर आदि कार्य शुरू हो गया है।पंवासा थाना क्षेत्र में 38 गांव शामिल किए गए हैं, वही चिंतामन थाना क्षेत्र में 10 गांव को सम्मिलित किया गया है

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds