November 20, 2024

भ्रष्टाचार मामले में 22 सीनियर अधिकारियों को नौकरी से निकाला, पीएम मोदी ने किया था जिक्र

नई दिल्‍ली,26 अगस्त(इ खबरटुडे)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने सोमवार को 22 और वरिष्ठ अधिकारियों को रिटायर कर दिया। इन अधिकारियों पर जनहित में मौलिक नियम 56 (जे) के तहत रिटायर किया गया है। इन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और अन्य आरोपों के कारण गाज गिरी है । ये सभी अधिकारी अधीक्षक/एओ रैंक के हैं।

पीएम मोदी के संबोधन के बाद उठाया गया कदम
गौरतलब है यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर देश के संबोधन के बाद उठाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘कर प्रशासन में कुछ लोग अपने शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। वे इसका इस्तेमाल करदाताओं का उत्पीड़न करने के लिए कर रहे हैं।

उन्होंने कहा था कि हम इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार ने हाल ही में ऐसे मामलों में शामिल कर अधिकारियों को अनिवार्य रूप से रिटायर करने का साहसिक कदम उठाया है।

You may have missed