भोपाल में मिले 329 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
भोपाल,29 सितंबर(इ खबर टुडे )। कोरोना ने एक दिन अपनी गति धीमी कर फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जहां 198 पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को एक बार फिर संक्रमितों का आंकडा सितंबर में चौथी बार 300 पार हो गया। इससे पहले 19, 23 व 27 सितंबर को 300 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले थे।
मंगलवार को शहर में 329 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं। पुलिस अकादमी ऑफिस जहांगीराबाद से 2 संक्रमित मिले है। टीटीनगर थाने से एक जवान संक्रमित पाया गया है।
खजूरी थाने से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पिपलानी थाने से एक जवान की कोरोना रिपोर्ट पोजीटिव आई है। एम्स से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
एमपीईबी कॉलोनी से 4 लोग संक्रमित मिले है। सीआरपीएफ बंगरसिया से 6 लोग संक्रमित निकले है। ईएमई सेंटर से एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। प्रोफेसर कॉलोनी से 2 लोग पॉजीटिव मिले है।
अरेरा कॉलोनी से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित निकले है। आकृति इको सिटी से 3 लोग संक्रमित निकले है। शिवाजी नगर से एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित मिले है। एसबीआई हेड ब्रांच से 2 लोग संक्रमित पाए गए है। शाहपुरा से 4 लोग संक्रमित निकले है। नयापुरा से 4 लोग संक्रमित पाए गए है।
कस्तूरबा नगर से एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित निकले है। सुनहरीबाग टीटीनगर से 4 लोग संक्रमित निकले है। विष्णु हाइट्स से 5 लोग संक्रमित निकले है। बस स्टेशन बैरागढ से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है। इस तरह शहर में अब संक्रमितों की संख्या बढकर इस तरह शहर में अब तक संक्रमितों की संख्या 17634 हो गई है।
वहीं अब तक कोरोना से शहर में 393 लोगों की जान जा चुकी है। कुल 15 हजार मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो चुके है। इस तरह शहर में अब तक 22241 सक्रिय संक्रमित है। जिनका उपचार कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है।