January 4, 2025

भूमि अधिग्रहण में कहीं दिक्कत नहीं होना चाहिये मुआवजा प्राथमिकता से बांटा जाये –संभाग कमिश्नर

thumbnail (1)

रतलाम ,10 अगस्त (इ खबर टुडे)।उज्जैन संभाग कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा ने सोमवार को एनएच द्वारा संभाग के सभी जिलों में बनाई जा रही सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की।

कमिश्नर ने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में निजी या सरकारी भूमि के अधिग्रहण में कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिये। विभाग के अधिकारी भूमि अधिग्रहण की सम्पूर्ण जानकारी कलेक्टर को उपलब्ध करायें, ताकि मुआवजा दिलाने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कमिश्नर ने कहा कि जमीन अधिग्रहण का मुआवजा प्राथमिकता से बांटा जाये और मुआवजा वितरण के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाये। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि एनएच के अधिकारीगण सम्बन्धित कलेक्टर को अवगत करायें कि वे कौन-सी खसरे की जमीन ले रहे हैं। यदि भूमि पर कोई विवाद है तो एसडीएम आपत्तियों की सुनवाई करेंगे।

उन्होंने आगर रोड के पेचवर्क का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये और कहा कि आगर में स्थित कंडाल ब्रिज में आवश्यक मरम्मत का कार्य भी तत्काल शुरू कर दिया जाये।

बैठक में रतलाम कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, संभाग के अन्य कलेक्टर्स सहित एनएच के रिजनल अधिकारी विवेक जायसवाल, डीजीएम रविन्द्र गुप्ता, पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष असाटी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रविन्द्र जैन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

You may have missed