November 15, 2024

भारतपर्व आयोजन में सांस्‍कृतिक नृत्‍यों व देशभक्ति गीतों ने समा बांधा

रतलाम, 27 जनवरी(इ खबरटुडे)। गणतंत्र दिवस की शाम को रतलाम में सांस्‍कृतिक नृत्‍यों तथा देशभक्ति गीतों की छटा बिखरी, इस संध्‍या कलेक्‍टोरेट परिसर के गुलाब चक्‍कर में लोकतंत्र के लोक उत्‍सव भारतपर्व का आयोजन हुआ। भारतपर्व जिला प्रशासन एवं जनसम्‍पर्क मध्‍यप्रदेश के सहयोग से संस्‍कृति विभाग एवं स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय द्वारा आयोजित किया गया।आयोजन में उज्‍जैन की सांस्‍कृतिक संस्‍था प्रतिकल्‍पा की सदस्‍याओं द्वारा पारंपरिक एवं उपशास्‍त्री नृत्‍यों की प्रस्‍तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया गया, भोपाल की जयहिन्‍द एज्‍यूकेशन एण्‍ड वेलफेयर सोशल संस्‍था द्वारा देशभक्ति गीतों से समा बांधा गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्रीमती तन्‍वी सुंद्रियाल, एसडीएम अनिल भाना, एसडीएम रतलाम ग्रामीण नेहा भारती, अन्‍य अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्‍या दर्शक उपस्थित थे।

उज्‍जैन की प्रतिकल्‍पा संस्‍था की सदस्‍याओं ने डॉ. पल्‍लवी किशन के निर्देशन में उपशास्‍त्रीय नृत्‍य की प्रस्‍तुति प्रारंभ में दी। इसके पश्‍चात् पारंपरिक मालवी नृत्‍यों तथा राजस्‍थानी नृत्‍य की प्रस्‍तुति दी गई। इन्‍होंने मंच पर मालवा के पारंपरिक संझा नृत्‍य को अद्भूत रूप से पेश किया, इसके साथ ही मयूर नृत्‍य के द्वारा अलग ही समा बांध दिया। नृत्‍यदल सदस्‍याओं की शास्‍त्रीय भाव-भंगिमा, लय-ताल एवं माधुर्य देखते ही बनता था। इसे दर्शकों ने भरपुर सराहा, भोपाल की जयहिन्‍द संस्‍था द्वारा भी देश‍भक्ति गीतों की आकर्षक प्रस्‍तुति दी गई।

इस अवसर पर जिला जनसम्‍पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं कार्यक्रमों पर आधारित विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें राज्‍य शासन की जनकल्‍याणकारी एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं द्वारा हुए विकास को दर्शाया गया था।

You may have missed

This will close in 0 seconds