November 14, 2024

भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं डिजिटल इण्डिया

जिले में अत्याधुनिक आंगनवाड़ी केन्द्र प्रारम्भ होगें
 
रतलाम 4 फरवरी(इ खबरटुडे)।भारत सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इण्डिया एवं स्कील इण्डिया के उद्देश्यों को शामिल करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों को अत्याधुनिक स्वरूप दिया जा रहा है।

रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड क्षेत्र से इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की शुरूआत
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वेदान्ता समूह के साथ मिलकर देश भर के चार हजार स्थानों पर नंद घर के रूप में आधुनिक आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड क्षेत्र से इन आंगनवाड़ी केन्द्रों के निर्माण की शुरूआत की जा रही है।
केन्द्रीय मंत्री थावरचंद्र गेहलोत 8 फरवरी को करेगे भूमिपूजन
 केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  थावरचंद्र गेहलोत आलोट विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम मंड़ावल में 8 फरवरी को प्रात: 11 बजे ग्राम खारवाकलां में दोपहर 1:15 बजे इन आंगनवाड़ी केन्द्रों का भूमि पूजन करेगे।
उल्लेखनीय हैं कि आंगनवाड़ी केन्द्रों को नया स्वरूप देने के लिये नंद घर के रूप में विकसित किये जाने वाले इन भवनों को आधुनिक बनाने के लिये विशेष पहल की जा रही है। वेदान्ता समूह के द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है।
 स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुविधा घर बनाये जायेगे
इन केन्द्रों में फाइबर का प्रिफेब स्ट्रक्टचर काम में लाया जायेगा जो हर मौसम और भूकम्प रोधी होगा। हर केन्द्र पर टेलीविजन और डिजिटल लर्निग मटेरियल भी उपलब्ध रहेगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सुविधा घर बनाये जायेगे एवं स्कील इण्डिया अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को कौशल उन्नयन के प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगे।

You may have missed

This will close in 0 seconds