December 24, 2024

भाजपा ही दे सकती है सुशासन

gour

नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने किया कार्यो का शुभारंभ

रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि देश और प्रदेश में सुशासन सिर्फ भाजपा की सरकार ही दे सकती है। मध्य प्रदेश सहित भाजपा शासित वे राय इसके उदाहरण है जो कभी बद्तर स्थिति में थे और आज वहां विकास की दर काफी अधिक है। जनता तो इस बात की समीक्षा करना चाहिए कि जिस पार्टी ने देश और प्रदेश में पचास साल तक शासन किया,उन्होने विकास के नाम पर क्या किया। उन्होने कहा कि आज मध्य प्रदेशकी कई योजनाओं को अन्य राय भी अपना रहे है।

मंत्री श्री गौर बुधवार को कस्तुरबा नगर ओव्हर हेड से सुभाष नगर चौराहे तक 300 एमएम. डाया पाइप लाइन स्थापना कार्य और कस्तुरबा नगर में झोनल कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने अल्प प्रवास पर श्री गौर दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकाप्टर के द्वारा नागदा से रतलाम आए और स्थानीय पावर हाउस रोड स्थित लायसं हाल में योजनाओं का शिलान्यास किया। उनके साथ मुख्यअतिथि के रुप में राय सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थावरचंद गेहलोत भी मौजुद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने की।

पहली बार अच्छा महापौर चुना

 

योजनाओं के शिलान्यास के बाद अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए मंत्री श्री गौर ने कहा कि रतलाम शहर ने पहली बार अच्छा महापौर चुना है, नहीं तो पहले एक-दो बार तो बहुत गड़बड़ी हो गई थी। पूरा समय झगड़ने में ही चला गया। अब झगडे क़ी बात भोपाल नहीं आती है, सिर्फ विकास की बात आती है। उन्होने कहा कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में प्रदेशमें 42 स्थानों में से 35 पर भाजपा जीती है। सिर्फ पांच पर कांग्रेस जीती और दो पर निर्दलीय। जिस पार्टी ने पचास साल तक राज किया उसकी स्थिति विकास पर ध्यान नहीं देने के कारण एसी हुई है। उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि दस साल तक राज करने वाले एक मुख्यमंत्री ने तो प्रदेश को रसातल में पहुंचा दिया था। पूरा खजाना खाली करके दिया था,आज करों की वसूली 8 5हजार करोड़तक पहुंच गई है, जिसके कारण विकास कार्य हो रहे है।यदि फिर से वो आ गए तो प्रदेश का बंटाधार हो जाएगा। उन्होने कहा कि काले बाल सफेद हो गए तब हमें हुकुमत मिली। सात साल में ही विकास के इतने कार्य हो चुके है। प्रदेश की विकास दर दस प्रतिशत पहुंच गई है।जो 2003 में सिर्फ चार प्रतिशत थी। इसलिए अभी तो दस-पंद्रह साल तक और भाजपा को की सरकार आना है।

पचास लाख की घोषणा

 

मंत्री श्री बाबूलाल गौर के भाषणके पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने अपने उद्बोधन में अवैध कालोनियों के विकास, और चालु योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए राशि की मांग की थी, जिस पर श्री गौर ने रतलाम शहर में विकास कार्य के  लिए एक मुश्त पचास लाख रुपएकी राशि देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि रतलाम की सभी योजनाएं पुरी होगी, लेकिन सभी कार्य धीरे-धीरे पुरे होगें।

सांसद ने दिए पंद्रह लाख

कार्यक्रम के अतिथि राय सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव थावरचंद गोहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार आई है,तब आधारभूत विकास के कार्य भी तेजी से हुए है। सेवा गांरटी योजना लाूगू करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राय है। इसके लिए संयुक्त राष्ट्र संघ भी प्रदेश को पुरस्कृत कर चुका है। प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। अन्य राय भी प्रदेश की योजनाओं का अनुसरण कर रहे है। उन्होने रतलाम के विकास के लिए सांसद निधि से पंद्रह लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

पुरे दिन के लिए आएं

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि  नगरीय प्रशासन मंत्री श्री  गौर अगली बार पुरे दिन के लिए रतलाम आएं, ताकि शहर की उन समस्याओं के बारे में चर्चा कर निराक रण हो सके, जिनका सबंध राय शासन से है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार श्री गौर ने भोपाल का विकास कर उसे सुदंर शहर बनाया है, उसी तरह रतलाम पर भी ध्यान देकर इसके विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराए।

विकास के लिए मांगी राशि

इसके पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा ने अपने उद्बोधन में शहर के विकास के लिए मंत्री श्री गौर और सांसद श्री गेहलोत से राशि की मांग की। उन्होने कहा कि अवैध कालोनियों के विकास के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराई जाए। वहीं शहर में चल रही योजनाओं के शीघ्र पूरा होने के लिए भी राशि की मांग की गई। आरडीए अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी ने विकास कार्यो के लिए महापौर परिषद की तारीफ करते हुए मंत्री श्री गौर से शहर के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि देने की मांग की । निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल ने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उससे कस्तुरबा नगर क्षेत्र के लोगों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी। जल कार्य समिति प्रभारी पवन सोमानी ने योजना को पटरी पार के क्षेत्र के लिए सौगात बताया। कार्यक्रम को क्षेत्रीय पार्षद मनीषा शर्मा और लोक निर्माण समिति प्रभारी सरिता लोढा ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व मंत्री श्री गौर,  सांसद श्री गोहलोत और पूर्व मंत्री श्री कोठारी का शाल-श्री फल से अभिनंदन किया गया। अतिथियों का महापौर परिषद के साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष यास्मिन शैरानी, राजीव रावत, निगम यूनियन, सहित पार्षदों ने स्वागत किया। अंत में आभार प्रदर्शन निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने माना।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds