January 24, 2025

भाजपा विधायक के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

Gun-fire

भिंड,02 द‌िसंबर(इ खबरटुडे)।शहर की ब्लॉक कॉलोनी में शुक्रवार सुबह भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के चचेरे भाई लालजी कुशवाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लालजी सुबह पांच बजे घूमने के लिए निकले थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ। सूचना मिलने के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लालजी को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने चार गोलियां चलने की आवाज सुनी थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे तो रास्ते में लालजी कुशवाह को उल्टा पड़ा हुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चार गोलियों में से दो उन्हें पीठ और बांए हाथ में लगी हैं। लालजी का परिवार खेती और ट्रांसपोर्ट का काम करता है। हमले की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। अभी साफ नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों ने रोड पर जाम लगा दिया।

You may have missed