January 24, 2025

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरु

bjp3

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,प्रदेश प्रभारी अनन्त कुमार सहित तमाम दिग्गज मौजूद

भोपाल,7 जनवरी(इ खबरटुडे)। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दीनदयाल परिसर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुरु हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,प्रदेश प्रभारी अनन्त कुमार समेत तमाम दिग्गज मौजूद है।
विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद मिशन २०१४ के लिए प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक मंगलवार को शुरु हुई। दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश कार्यसमिति के सभी सदस्य,भाजपा सरकार के सभी मंत्री और अन्य आमंत्रित सदस्य मौजूद है। दो दिवसीय बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। भाजपा ने लोकसभा की सभी २९ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।
बैठक का शुभारंभ प्रदेश कार्यालय के सभा कक्ष में दोपहर साढे ग्यारह बजे पारंपरिक रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,प्रदेश प्रभारी अनन्त कुमार,प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा,पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा,कैलाश जोशी,पूर्व संगठन महामंत्री कप्तानसिंह सोलंकी आदि मंच पर मौजूद थे। प्रारंभ में प्रदेश मंत्री तपन भौमिक ने विगत समय में दिवंगत हुए पार्टी नेताओं के लिए शोक प्रस्ताव पढा। सभा कक्ष में मौजूद सभी नेताओं ने खडे होकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रध्दांजलि अर्पित की।
बैठक में संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन,अजाजजा राष्ट्रीय प्रभारी भगवतशरण माथुर समेत संगठन के अनेक पदाधिकारी शामिल है।bjp4 bjp2

You may have missed