November 15, 2024

भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा के बाद जिले में दो स्थानों पर बगावत,जावरा से निर्दलीय चुनाव लडेंगे पटेल

रतलाम,3 नवंबर (इ खबरटुडे)। भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद बगावत के स्वर उठने लगे है। जावरा विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय की उम्मीदवारी से नाराज पिपलौदा नगर परिषद के अध्यक्ष श्यामबिहारी पटेल ने निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा की है। वहीं रतलाम ग्रामीण से भाजपा टिकट की मांग कर रही महिला नेत्री पूनम सोलंकी ने भाजपा से त्यागपत्र दे दिया है।
भाजपा द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूचि के अनुसार,जिले के पांच विधायकों में से दो वर्तमान विधायकों रतलाम ग्रामीण के मथुरालाल डामर और सैलाना की संगीता चारेल के टिकट काटे गए है। इनके स्थान पर क्रमश: दिलीप मकवाना और नारायण मईडा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि शेष तीन वर्तमान विधायकों रतलाम सिटी से चैतन्य काश्यप जावरा से डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय और आलोट से जीतेन्द्र सिंह गेहलोत को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है।
भाजपा की सूचि जारी होते ही जहां टिकट मिलने वाले नेताओं के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया,वहीं जिन्हे टिकट नहीं दिया गया,उनका आक्रोश सतह पर आने लगा। चैतन्य काश्यप,डॉ.राजनेद्र पाण्डेय और जीतेन्द्र गेहलोत के समर्थकों ने अपने अपने नेताओं के घरों पर पंहुचकर उनका जोर शोर से स्वागत किया। लेकिन दूसरी ओर नाराजगी के स्वर भी सुनाई देने लगे।
जावरा सीट पर पिपलौदा नगर परिषद के अध्यक्ष श्यामबिहारी पटेल दावेदारी जता रहे थे। टिकट नहीं दिए जाने से श्री पटेल ने निर्दलीय रुप से चुनाव लडने की घोषणा की है। इस संवाददाता से चर्चा के दौरान श्री पटेल ने कहा कि पार्टी द्वारा संगठन में जब भी रायशुमारी करवाई गई,कार्यकर्ताओं ने उन्ही का नाम लिया था,लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा वंशवाद को बढावा दे रही है और पार्टी ने फिर से डॉ.राजेन्द्र पाण्डेय को अपना प्रत्याशी बनाया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त निराशा है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को देखते हुए वे निर्दलीय रुप से चुनाव लडने का निर्णय ले रहे हैं। इसी तरह रतलाम ग्रामीण सीट से दावेदारी कर रही महिला नेत्री पूनम सोलंकी ने भाजपा की सदस्यता से त्यागपत्र देने की घोषणा की है।

You may have missed

This will close in 0 seconds