November 14, 2024

भाजपा ने आम आदमी को प्राथमिकता दी है-विधायक डॉ पांडेय

पिपलोदा में स्वेच्छानुदान निधि के चेक वितरित

रतलाम/पिपलोदा,30 नवम्बर (इ खबरटुडे)।पिपलोदा-भाजपा ने सदैव आम आदमी ,कृषक ,महिला और समाज के निचले तबके के लोगों को प्राथमिकता दी है।जिसके फलस्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण करने जा रहे है।सरकार के जनोन्मुखी कार्यों से विकास की नयी इबारत लिखी गयी है।

यह बात जावरा के लोकप्रिय विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने पिपलोदा जनपद सभागृह में आयोजित समारोह में विधायक स्वेच्छानुदान के चेक वितरण करते हुए कही।कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी सीईओ अनूप कुमार सिंह, पिपलोदा जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश धाकड़,भाजपा मंडल अध्यक्ष बद्रीलाल शर्मा,नगर परिषद अध्यक्ष श्यामबिहारी पटेल,भाजपा महामंत्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा,अशोक गुजराती, जनपद उपाध्यक्ष श्याम सिंह देवड़ा,सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

अब तक जावरा विधानसभा क्षेत्र में साढ़े 26 लाख रु की सहायता स्वीकृत हुई।
कार्यक्रम में पिपलोदा ग्रामीण एवं नगर के 123 हितग्राहियों को सहायता हेतु स्वेच्छानुदान मद से स्वीकृत राशि के चेक वितरित किये।जावरा विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष जावरा और पिपलोदा विकासखण्ड के 302 हितग्राहियों को सहायता राशि स्वीकृत की है।गत वर्षों में विधायक डॉ पांडेय ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग छः सौ हितग्राहियों को लगभग 16 लाख रु और अब तक 26 लाख रु से अधिक की राशि सहायता के रूप में वितरित की है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यकाल के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए विधायक डॉ पांडेय ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों से लेकर वृद्ध तक विभिन्न कल्याणकारी योजना बनाई है।उनके मार्गदर्शन में जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है।विकास का यह क्रम अनवरत जारी है।जावरा अनुविभागीय अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओ का लाभ उठाना चाहिए और अन्य लोगों को भी लाभ दिलाना चाहिए।नगर परिषद पिपलोदा के अध्यक्ष श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के साथ साथ जावरा विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया दौर शुरू हुआ है।आज क्षेत्र का नागरिक सन्तुष्ट दिखाई दे रहा है।कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यों का उल्लेख किया।कार्यक्रम का संचालन जनपद पंचायत पिपलोदा के समन्वयक कमलेश पापरीवाल ने किया और आभार श्री चौहान ने माना।

You may have missed

This will close in 0 seconds