June 16, 2024

भाजपा को 54 प्रतिशत तथा कांग्रेस को 34.9 प्रतिशत मत मिले

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीट के लिये हुए चुनाव में राजनैतिक दलों को प्राप्त वोट का प्रतिशत

भोपाल 17 मई(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में 16वीं लोकसभा के लिये 29 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हुए चुनाव में 27 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 2 सीट पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एम) के अलावा 50 अन्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवार तथा 126 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे। लोकसभा चुनाव में कुल 378 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया, जिनमें से 29 सफल रहे।

प्रदेश में हुए चुनाव में 2 करोड़ 96 लाख मतदाताओं ने ईवीएम में वोट डाले तथा 27 हजार से अधिक ने डाक-मतपत्रों का इस्तेमाल किया। आज हुई मतगणना में एक करोड़ 60 लाख 14 हजार 924 वोट प्राप्त कर भारतीय जनता पार्टी अव्वल रही। भाजपा को मिले वोट का प्रतिशत 54.0 रहा। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक करोड़ तीन लाख 40 हजार 58 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। उसे भाजपा की तुलना में 19.10 प्रतिशत कम अर्थात 34.9 प्रतिशत मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी 11 लाख 24 हजार 463 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रही। उसे प्राप्त वोट का प्रतिशत 3.8 प्रतिशत रहा। चुनाव मैदान में 126 उम्मीदवारों ने 5 लाख 48 हजार 882 मत प्राप्त किये। उनके वोट का प्रतिशत 1.9 रहा।

लोकसभा चुनाव में 29 निर्वाचन क्षेत्रों में 3 लाख 91 हजार 797 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। नोटा का वोट प्रतिशत 1.3 रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) को मिले वोटों का प्रतिशत 1.2 रहा है। आप को 3 लाख 49 हजार 572 वोट मिले। इसी तरह समाजवादी पार्टी को 2 लाख 20 हजार 660 वोट मिले उसे प्राप्त वोटो का प्रतिशत 0.7 रहा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को मिले मतों का प्रतिशत 0.6 रहा है। इस पार्टी के पक्ष में एक लाख 69 हजार 453 मतदाताओं ने मतदान किया। सीपीआई को मिले मतों का प्रतिशत 0.3 रहा। सीपीआई को 96 हजार 683 वोट प्राप्त हुए।

You may have missed