January 14, 2025

बड़वानी से इंदौर आ रही बस का स्टेयरिंग फेल, 27 यात्री घायल

bus_accident

बड़वानी ,02 अप्रैल (इ खबरटुडे)।जिला मुख्यालय से इंदौर जा रही यात्री बस दोपहर करीब 12.30 बजे ग्राम मंडवाड़ा व फत्यापुर के बीच बावड़िया फाटे के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्टेयरिंग फेल होने से बस तेज गति से अनियंत्रित होकर छोटी पुलिया से नीचे उतर गई। इस दौरान बस में सवार लोगों में चिल्ला-पुकार मच गई।

आसपास मौजूद ग्रामीण और राह से निकलने वाले लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जैसे-तैसे बस से बाहर निकाला। जानकारी अनुसार बस में करीब 50 यात्री सवार थे। इनमें से 27 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। वहीं कुछ घायल अपनी व्यवस्था से इधर-उधर निकल गए। जिला अस्पताल पहुंचे एक यात्री ने बताया कि हादसे में उनके करीब डेढ़ लाख रुपए गायब हो गए।

जानकारी अनुसार बड़वानी से इंदौर के लिए निकली सांईं राम बस क्र. एमपी 09 एफए 5004 दुर्घटनाग्रस्त हुई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डायल-100, 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी।

मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि डायल-100 वाहन करीब आधे घंटे बाद पहुंचा। वहीं 108 एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने में डेढ़ घंटा लगा। इस दौरान लोगों ने राह से गुजर रहे वाहनों को रोक मरीजों को अस्पताल तक भेजने का प्रयास किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तलवाड़ा-डेब व अंजड़ के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया।

You may have missed