ब्रह्म मुहूर्त में सुबह पांच बजे खुले ओंकारेश्वर मंदिर के पट
ओंकारेश्वर (खंडवा),16 जून (इ खबर टुडे)। तीन महीने बाद मंगलवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और ममलेश्वर मंदिर के पट ब्रह्म आरती के बाद सुबह पांच बजे खोले गए। दर्शन के लिए पूर्व पंजीयन की अनिवार्यता से मंदिर में भक्तो की संख्या कम रही।
सभी से शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का पालन करवाया जा रहा है। श्रद्धालु गर्भ गृह के बाहर करीब 25 फीट दूर से भगवान ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रहे हैं। नगर परिषद कार्यालय में दुकान लगाने के लिए पंजीयन करवाने पथ व्यवसायी बड़ी संख्या में उमड़ने से वहां शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है।
थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ धुलवाने के बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया। दो घंटे में रेलिंग व अन्य स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है। मंदिर की सीईओ और एसडीएम ममता खेड़े ने बताया कि पहले दिन कम पंजीयन हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।