बैरोजगारों को रोजगार मेले में मिला रोजगार
रतलाम 24 मई(इ खबरटुडे)।आज लॉ कालेज रतलाम मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिनमे रोजगार के लिये 3258 बेरोजगार आवेदको ने पंजीयन करवाया। जिला रोजगार अधिकारी आर.एस. जयंत ने बताया कि देश एवं प्रदेश से नामी 13 कम्पनियो ने भर्ती की।
कुल 654 आवेदको का चयन
जिसमे विभिन्न पद जैसे लेबर अॅापरेटर, सुपरवाईजर, मशीन वर्कर, सेल्समेन, मार्केटिग एक्जीकेटीव, टेकनिशन सिक्योरिटी गार्ड, इन्शोरेन्स एडवाइजर आदि पदो पर 5वीं से स्नातक तक शिक्षित एवं 18 से 30 वर्ष तक के आयु वाले कुल 654 आवेदको का चयन किया गया।
निजी एव सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियो मे नियुक्ति प्रदान की गईं
इनमे से पुरूष 596 एवं महिला 58 सामान्य जाति के 168 पिछड़ा वर्ग के 261 अ.जा के 143 एव अ.ज.जा. के 82 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 282 बेरोजगार युवक/युवतियो को 6000 रूपये से लेकर 15000 रूपये तक के मासिक वेतन पर निजी एव सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियो मे नियुक्ति प्रदान की गईं ।