December 25, 2024

बैक से चोरी हुए 30 लाख के गिरवी रखे गहने खिड़की से अंदर फेंक गया चोर / सीसी टीवी फूटेज में दिखा मुंह पर कपड़ा ढांक कर आया चोर,पुलिस जांच जारी

theft

उज्जैन,23 दिसंबर (इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार )। दशहरा मैदान स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से कुछ समय पूर्व गिरवी रखे 30 लाख के सोने के जेवरात बैंक में से ही चोरी हो गए थे । संबंधित ने माधव नगर थाना पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी। जिसके चलते सोमवार सुबह अज्ञात चोर खिड़की खोल कर बैंक के अंदर चुराया हुआ सोना वापस फेंक गया।

सोमवार को बैंक आफ इंडिया की दशहरा मैदान शाखा खोली गई तो वहां बैंक कर्मचारियों को फर्श पर एक पोटली में सोने के आभूषण दिखे जिस पर बैंक के मैनेजर ने माधव नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने बैंक पहुँची तो पता चला कि बैंक से रहन रखे गए जो आभूषण चोरी हुए थे ये वहीं थे। पुलिस ने आभूषण जप्त कर पूर्व से जारी जांच को और तेज कर दिया हैं। पुलिस ने तत्काल ही सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जिसमें मुंह पर कपड़ा लपेटे एक व्यक्ति खिड़की में कुछ फेंकता दिखाई दे रहा है। प्रथम दृष्टया पुलिस को बैंक के ही कर्मचारियों पर इससे शंका हो रही है। पुलिस की लगातार जारी पूछताछ के चलते अज्ञात चोर वापस आभूषण बैक की खिड़की से बैक में फेंक कर चला गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब आरोपी को पकड़ने का प्रयास करेगी।

ये है मामला-

श्रीमती रेनु पति नवीन पांडे आयु-37 वर्ष, व्यवसाय – गृहकार्य, निवासी – ग्राम बांसखेड़ी, पोस्ट पिपल्याहामा तहसील घटिया जिला उज्जैन पूर्व पता- 20/3, कांकरिया परिसर, अवन्तीपुरा, उज्जैन ने माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन देकर बताया कि सितम्बर 2019 में उसने बैंक ऑफ इण्डिया शाखा दशहरा मैदान, उज्जैन से एक गोल्ड ऋण खाता खुलवाया था। खाते के अन्तर्गत बैंक में रूपये 30 तीस लाख का करीब 600 ग्राम गोल्ड स्वर्ण आभुषण के रूप में बैंक में गिरवी रखा था। इसके एवज में बैंक से रूपये 9 लाख रूपये का ऋण सिमित अवधि के लिये लिया था। अक्टुबर 2019 में उक्त ऋण राशि जमा करने की व्यवस्था होते ही बैंक ऑफ इण्डिया शाखा दशहरा मैदान उज्जैन में संपर्क किया गया।उन्होंने ऋण राशि से करीब 6-7 हजार रूपए अधिक ब्याज बताया जिस पर उन्हे चेक भरकर देने के दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि गिरवी आभुषण बैंक से त्रुटीवश कहीं गुम हो गये हैं।अगले दिन बैंक में जाने पर अधिकारी ने पुनः क्षमा मांगते हुए, गिरवी रखे स्वर्ण आभुषण तलाश करने के लिये दो दिन का समय मांगा। इस सम्बन्ध में बैंक ने एक पत्र भी दिया। दो दिन बाद कई चक्कर लगाने पर भी आभूषण नहीं दिए गए।21 नवंबर को बैंक शाखा प्रबंधक ने नाराज हो कर दुर्व्यवहार किया।इसके उपरांत मामले में पुलिस को मय दस्तावेजों के संबंधित ने शिकायत की थी। अभी पुलिस जांच जारी ही थी की चोर बैंक में चोरी किए 30 लाख के सोने के जेवर वापस फेंक गया।

इनका कहना है
सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंचकर आभूषण बरामद किए हैं।प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।सीसी टीवी फुटेज में मुंह पर कपड़ा लपेटे एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है। जांच जारी है, जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।

-राकेश मोदी,टीआई,थाना माधवनगर,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds