बैंक से रुपए बदलवाने के चक्कर में युवक की मौत
आधार कार्ड लेने घर आया था,वहीं हो गया हार्टफेल
रतलाम,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के ताल कस्बे में आज दोपहर बैंक से रुपए बदलवाने के चक्कर में एक युवक की हार्टफेल से मृत्यु हो गई। युवक आधार कार्ड लेने बैंक से अपने घर गया था,कि तभी उसका हार्टफेल हो गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,ताल के धानमण्डी क्षेत्र का रहवासी बाबूलाल प्रजापति,सुबह करीब साढे दस बजे सेन्ट्रल बैंक की ताल शाखा में रुपए बदलवाने के लिए कतार में लगा हुआ था। वह अपने साथ आधार कार्ड की फोटोकाफी लेकर आया था,लेकिन किसी ने उसे कहा कि फोटोकापी से काम नहीं चलेगा,ओरिजनल आधार कार्ड दिखाना पडेगा। इस पर बाबूलाल प्रजापति ने अपने २२ वर्षीय पुत्र संजय को घर से आधार कार्ड लेकर आने को कहा। संजय आधार कार्ड लेने घर पंहुचा कि तभी उसे हार्टअटैक आ गया। संजय का एक मित्र उसे लेकर अस्पताल पंहुचा,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बैंक के बाहर उसका पिता करीब एक घण्टे तक इंतजार करता रहा,तब उसे घर पर हुए हादसे की जानकारी मिली।
ताल पुलिस ने इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।