December 25, 2024

बीजेपी समर्थकों ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे, ममता बोलीं-चुनाव बाद यहीं रहना है

mamta banarji

कोलकाता,05 मई(इ खबर टुडे) ।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नारे लगाते बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भड़कती नजर आ रही हैं। दरअसल पश्चिम बंगाल के चंद्रकोण में सीएम ममता बनर्जी का काफिला गुजरने के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे।ममता ने काफिला रुकवाया और कार से उतर आईं और नारेबाजी कर रहे लोगों पर बरस गईं। ममता ने गुस्से में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर गाली देने का आरोप लगाया। चंद्रकोण की आरामबाग सीट पर ममता बनर्जी एक रैली करने जा रही थीं। ममता ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे लोगों को गलत व्यवहार करने के लिए भेजती है। पश्चिमी मिदनापुर के अंतर्गत आने वाला यह इलाका टीएमसी का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है।

बीजेपी की बंगाल यूनिट ने भी इस विडियो को ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि ‘दीदी’ जय श्री राम के नारों से इतना नाराज क्यों हैं और इन नारों को गाली क्यों बता रही हैं। ममता जैसे ही कार से उतरीं और उन्हें चुनौती देती नजर आईं अब लगाओ नारे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds