November 20, 2024

बिजनौर में मदरसे से अवैध हथियार बरामद, रिमांड पर लिए दो आरोपित

बिजनौर,21अगस्त(इ खबरटुडे)। उप्र के बिजनौर स्थित शेरकोट के मदरसा दारुल कुरान हमीदिया से हथियार बरामद हुए हैं। हथियार मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपित भाइयों आरिफ व आसिफ को रिमांड पर लिया है। दोनों भाइयों ने कई राज उगले हैं।

उन्होंने बताया कि मदरसा संचालक उनसे तमंचा मंगवाता व बेचता था। तमंचे लाने व सप्लाई करने के बदले में उन्हें एक हजार रुपए मिलते थे। इन भाइयों को याद नहीं कि अब तक कितने तमंचे-कारतूस बेचे हैं।

आरिफ व आसिफ को मंगलवार को रिमांड पर लेकर विवेचक रेहड़ थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने पूछताछ की। उन्होंने खुलासा किया कि पुलिस की दबिश के मद्देनजर चार तमंचे हरेवली रोड पर जंगल में छिपाए थे। मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद उन्हें तमंचे लेने भेजता था। तमंचा सप्लाई करने वाले की पहचान बताता था। वह बताए गए स्थान पर जाकर तमंचा ले आते थे। साजिद उन्हें तमंचा सप्लाई करने के लिए भी भेजता था।

रेहड़ थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने शेरकोट में कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज के आगे हरेवली-अफजलगढ़ बाईपास पर एक कब्रिस्तान के पास जंगल में छिपाकर रखे हथियार बरामद किए। इनमें 315 बोर के तीन तमंचे व सात कारतूस और 312 बोर का एक तमंचा व एक कारतूस शामिल है।

You may have missed